America Fire Tornado: आंधी और धूल भरा बवंडर तो हम सबने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी आग का बवंडर (Fire Tornado) देखा है? ये सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है. अमेरिका (America) के कैलीफोर्निया (California) में आग का बवंडर देखने को मिला है. 


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक ताकतवर फायर टोरनेडो बना, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया. धुएं और आग का ये गोला दुर्लभ हालात में बनता है. 






आग का बवंडर वाकई में दुर्लभ है, लेकिन पहले भी कैमरे में ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड हो चुकी हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, फायर टोरनेडो तब बनते हैं जब जंगल की आग की गर्माहट से हवा ऊपर उठती है. वो धुएं और आग का घूमता गोला या बवंडर बना देती हैं. 


ऐसे टोरनेडोज़ की संख्या और बढ़ सकती है


गौरतलब है कि साल 2018 में इस तरह का एक फायर टोरनेडो आग बुझाने वाले पाइप को उड़ा ले गया था. जलवायु परिवर्तन के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे में जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में फायर टोरनेडो की संख्या और भी बढ़ सकती है.


वायरल हुआ वीडियो


फायर टोरनेडो के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Licypriya Kangujam नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 11 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 2 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. आपको बता दें कि Licypriya Kangujam एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं और ऐसे कई वीडियोज़ वो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: पिता ने बेटी से विदाई के वक्त कही ये बात, वीडियो ने जीता नेटिजन्स का दिल


ये भी पढ़ें- Archaeologists ने इजिप्ट में खोला 2500 साल पहले बंद किया गया प्राचीन ताबूत, देखें वीडियो