Trending Video: आपने सोशल मीडिया पर कई सारे दिल पिघला देने वाले वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी कौवे की जान बचाते हुए फायर कर्मी को देखा? यह फायर कर्मी जिस तरह से कौवे की जान बचा रहा है वह कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कौवे की जान बचाने का एक खूबसूरत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक फायरकर्मी कौवे को सीपीआर ट्रीटमेंट देता दिखाई दे रहा है. फायरकर्मी की हर तरफ चर्चा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये दिल छू लेने वाला वीडियो दक्षिण भारत से सामने आया है, जहां बिजली का झटका लगने के बाद एक कौवे की जान पर बन आई थी, लेकिन फायरकर्मी की सूझबूझ से उसकी जान बच गई और वो फिर से फिजाओं में आजाद हो गया. वीडियो की लोग हर तरफ चर्चा कर रहे हैं और फायरकर्मी को सम्मानित करने का पक्ष भी रख रहे हैं.


दम तोड़ते कौए को दिया सीपीआर, और बच गई जान


दरअसल, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कौआ उड़ते हुए ट्रांसफार्मर पर आ बैठा था, जिसके बाद उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और उसके शरीर ने हलचल करना बंद कर दिया. कौवे की ये हालत देखकर फायरकर्मी वी वेल्लादुराई ने सीपीआर देकर कौए को नई जिंदगी दी. वायरल वीडियो में फायर अधिकारी कौए को अपने मुंह से सीपीआर देकर उसकी जान बचाता दिख रहा है. वीडियो के पहले भाग में फायरकर्मी कौवे की छाती पर जोर जोर से प्रेशर दे रहा है, जिसके बाद कौआ थोड़ी बहुत हलचल करने लगता है, इसके बाद उसकी जान बचाने के लिए फायरकर्मी उसकी चोंच में फूंक मारकर उसे सीपीआर दे रहा है, जिसके बाद कौवा होश में आता है और छटपटाने लगता है.






यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें


फायर कर्मी की जमकर तारीफ कर रहे यूजर्स


कौए के वायरल वीडियो को देखकर लोग फायरकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. धार्मिक भाव से भी कौवे का काफी ज्यादा महत्व है और जीव दया तो हर इंसान दिखाता ही है. यूजर्स का कहना है कि कौवे की जान बचाकर फायरमैन ने इंसानियत का सबूत दिया है. वरना कौवा तड़ तड़प कर मर भी जाता तो किसे ही पता लग रहा था. वीडियो को the info coimbatore नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. यूजर्स फायर कर्मी को सम्मानित करने की बात भी कह रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट