Japan Viral Video: हम सभी का जब बाहर खाना खाने का मन होता है, तो हम अच्छे रेस्टोरेंट की खोज में रहते हैं. भले वहां पर खाना महंगा क्यों न हो. क्योंकि हम सभी की इच्छा होती है कि जहां हम खाना खाने जा रहे हैं वो साफ सुथरी और हाइजेनिक जगह हो. क्योंकि वहां पर आपको अच्छा और स्वच्छ भोजन मिलेगा. अगर आप इस चीजों का ध्यान रखकर खाना खाने बाहर जाते हैं तो ये खबर आपके लिए चौकाने वाली है. इंटरनेट पर बीते दिन पहले चॉकलेट में रेंगते हुए कीड़े मिलने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था. इस समय ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जहां प्रसिद्ध पिज्जा आउटलेट में नाक में उंगली डालकर पिज्जा बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


क्या है पूरा मामला ?

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक कर्मचारी अपने दोनों हाथों में दस्ताने पहना हुआ है. कर्मचारी एक हाथ से अपनी नाक में उंगली करते हुए और उसे पिज्जा के आटे पर साफ कर लेता है. वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना कि कड़ी निंदा कि जा रही है. जांच के दौरान नाक में उंगली डालने वाले कर्मचारी ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सफाई में कहा, 'मैंने ऐसा इसलिए क्या क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि ये एक हास्यापद होगा. मुझे सच्ची में इसका अफसोस है.  





कर्मचारी पर कंपनी ने कार्रवाई

कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को कर्मचारियों को निकल दिया है. जापान टुडे रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से कहा गया है कि वीडियो में शामिल कर्मचारियों को रोजगार नियमों के तहत दंडित किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने बताया कि कानूनी करवाई पर भी विचार किया जा रहा है.

 

वीडियो देख लोगों ने लिखा

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @@मरजेफू यूजर ने शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा-ऐसा कौन ही करता है. एक ने लिखा-ये काफी शर्मनाक है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.