Video: ऑनलाइन ऑर्डर की फिश बिरयानी...खोला तो निकला कीड़ों का झुंड...देखकर हैरान रह जाएंगे आप
Viral Video: बिरयानी को खोलने के बाद जो इस शख्स के साथ हुआ वो आपके होश उड़ा देगा. दरअसल, बिरयानी में जो मछली का पीस था उसमें से बहुत सारे कीड़े रेंगते हुए बाहर निकल रहे थे
![Video: ऑनलाइन ऑर्डर की फिश बिरयानी...खोला तो निकला कीड़ों का झुंड...देखकर हैरान रह जाएंगे आप Fish biryani a person ordered fish biryani online a pile of insects came out of the biryani Video: ऑनलाइन ऑर्डर की फिश बिरयानी...खोला तो निकला कीड़ों का झुंड...देखकर हैरान रह जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/ddc41c3130ace885e46c3a00e38018e51715525392450855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आजकल हर छोटी से छोटी चीज आपको ऑनलाइन मिल जाएगी, आपको बाजार जाने की जरूरत भी नहीं है, खाने पीने से लेकर ओढ़ने पहनने की हर चीज ऑनलाइन मौजूद है. अगर आप आधी रात को भूखे भी हैं तो बस आपको अपना फोन निकाल कर फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर करना होता है, और कुछ ही मिनटो में खाना आप तक पहुंचा दिया जाता है. ऐसे में कई बार आपके लिए ऑनलाइन खाने का अनुभव अच्छा भी होता है तो कई बार आपको बुरे अनुभव का भी सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन फिश बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन जब उसने बिरयानी खोल कर देखी तो उसके होश उड़ गए, बिरयानी से कीड़े निकल कर बाहर आ रहे थे. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने ऑनलाइन फूड को अनबॉक्स कर रहा है, जैसे ही वह अनबॉक्स करता है उसमें फिश बिरयानी होती है, अब आप कहेंगे कि इसमें कौनसी बड़ी बात है, फिश बिरयानी तो कोई भी मंगवा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है, बिरयानी को खोलने के बाद जो इस शख्स के साथ हुआ वो आपके होश उड़ा देगा. दरअसल, बिरयानी में जो मछली का पीस था उसमें से बहुत सारे कीड़े रेंगते हुए बाहर निकल रहे थे, जिसके बाद शख्स ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
लाखों बार देखा गया वीडियो
वीडियो को satpalaman2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 8 मिलियन बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 68 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...खाना तो है ही नॉनवेज, इसे भी खा ही लो. एक और यूजर ने लिखा...वीडियो को पुलिस को दिखाओ और रेस्टोरेंट वाले से हर्जाना लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसा खाना खाने से अच्छा तो हम वेज खाना ही खा लें.
यह भी पढ़ें: Viral news: इस महिला को पानी से है एलर्जी, हाथ लगाते ही होता है भयंकर दर्द, जानें कैसे गुजर रही है जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)