कानपुर के लोग जब गंगा में  डुबकी लगा रहे थे. तभी उन्हें वहां एक मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ को देखने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों में मगरमच्छ के नाम से दहशत फैल गई. कोई भी घाट के किनारे नहीं जाना चाहता था. तभी फिर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम मगरमच्छ को नहीं पकड़ पाई. लोकल के कुछ मछुआरों ने मगरमच्छ को कब्जे में लिया रस्सी से बांध दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


मगरमच्छ की होने लगी पूजा


जैसे ही मगरमच्छ को मछुआरों ने बांधकर मंदिर के अंदर बंद किया. तो स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ की पूजा करना शुरू कर दिया. लोगों ने उसके मुंह के पास धूपबत्ती जला के रखी. इसके साथ ही उसके सिर पर तिलक भी लगा दिया. भले ही मगरमच्छ खतरनाक था. लेकिन लोगों की भक्ति उसे देखकर नहीं डगमगाई. लोग उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगे. मगरमच्छ को पकड़ने के बाद बांध कर मंदिर में बंंद करने का बाद का वीडियो सोशल मीडिय प्लेटफाॅर्म एक्स पर सीनियर फोटो जर्नलिस्ट राहुल शुक्ला उनकी ऑफिशियल अकाउंट @PTIrahulshukla से शेयर किया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोगों ने दी पुलिस को सूचना


मगरमच्छ को पकड़े जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया वन विभाग की टीम सूचना देने के 2 घंटे बाद पहुंची. तब तक वहां लोग इकट्ठे हो चुके थे और उन्होंने मगरमच्छ के साथ पूजा का कार्यक्रम स्टार्ट कर दिया. 


यह भी पढ़ें: लड़की बता रही थी 10 साल की रिलेशनशिप का राज, वीडियो देखने के बाद लोग बोले 'लड़के पर हुआ है मानसिक अत्याचार'