Trending: मछुआरे के जाल में फंसी अजीबोगरीब समुद्री शार्क, तस्वीर हो रही वायरल
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक अजीबोगरीब शार्क की तस्वीर सामने आई है, इसमें शार्क का मुंह देख हर कोई सहम गया है.
![Trending: मछुआरे के जाल में फंसी अजीबोगरीब समुद्री शार्क, तस्वीर हो रही वायरल fisherman from Australia Caught weird looking scary deep sea shark Trending: मछुआरे के जाल में फंसी अजीबोगरीब समुद्री शार्क, तस्वीर हो रही वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/51060df35a5dc7c59b2950f9d0cb653a1663492160583212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ही हम कुछ ऐसा देखते हैं, जिसे आज से पहले नहीं देखा गया है. ऐसे में पहली बार देखी गई किसी अजीब तरह की डरावनी चीजों को कोई भी दोबारा नहीं देखना चाहता है. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक वीभत्स शार्क मछली (Shark Fish) को देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई डर गया है.
यह बात तो हर कोई जानता है कि समुद्र की गहराई में कई राज छिपे हुए हैं. उससे भी ज्यादा राज समुद्र में पाए जाने वाले जीव खुद में समेटे हुए हैं. जो की समुद्र की निचली परत में रहना पसंद करते हैं. जिनसे अभी भी दुनिया पूरी तरह से अंजान है. फिलहाल समुद्र में पाई जाने वाली सबसे खतरनाक मछलियों में से एक शार्क को हर कोई जानता है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक मछुआरे ने एक अजीबोगरीब दिखने वाली शार्क का शिकार किया है. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिसे देख हर कोई काफी ज्यादा डर गया है. फिलहाल इन तस्वीरों को ट्रैपमैन बरमागुई ने फेसबुक पर शेयर किया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा चौंक गए हैं.
तस्वीर में दिख रही शार्क मछली (Shark Fish) का चेहरा बेहद ही अजीब ढंग से डरावना नजर आ रहा है. तस्वीर में शार्क का मुंह फूला दिख रहा है. अजीब दिखने वाली शार्क को देखकर नेटिज़न्स हैरान रह गए हैं और फिलहाल तस्वीर देख जहां कुछ यूजर्स डरे हुए हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे प्रागैतिहासिक काल का जीव बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: खेत में निकले जहरीले सांप को महिला ने दौड़ाकर पकड़ा, यूजर्स बोले- खतरों की खिलाड़ी
Video: पहले सांड ने मारा फिर जैसे-तैसे बचकर कार पर चढ़ा तो कार ने भी पटक दिया, चोट बहुत लगी होगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)