Trending News: ऊपर वाला जब देता है तो देता छप्पर फाड़ कर, यह कहावत आपने खूब सुनी होगी. अक्सर कई मामले ऐसे आते हैं जिनमें ये सच साबित होती भी दिखती है. इंडोनेशिया के कुछ मछुआरों (Fishermen) के साथ ऐसा ही हुआ है. उनकी किस्मत अचानक पलटी और उनके हाथ करोड़ों रुपए का खजाना लग गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह खबर खूब वायरल हो रही है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया (Indonesia) की बांग्का बेलितुंग में कुछ मछुआरे मछली (Fish) पकड़ने के लिए समुद्र किनारे पहुंचे. मछुआरे नाव पर बैठे और समुद्र से मछली पकड़ने में जुट गए. इन्होंने अपना जाल समुद्र में फेंक दिया. कुछ देर बाद जब इन्होंने जाल को वापस खींचा, तो दंग रह गए. दरअसल जाल में मछली फंसी ही नहीं थी. मछली की जगह जाल में कुछ बॉक्स फंसे थे. इन्होंने इन बॉक्सेज (Boxes) को खोलना शुरू किया.


ये भी पढ़ें : Trending News: ये है दुनिया का सबसे लकी इंसान, 2 दशक में 2 बार लगा लॉटरी जैकपॉट, पहले जीते 76 लाख अब मिले 7.6 करोड़


बॉक्स में मिला आईफोन और मैकबुक


जब मछुआरों ने बॉक्स को खोला तो उसमें से जो चीज निकली उसे देखकर वे दंग रह गए. दरअसल इन बॉक्सेज में एपल (Apple) के अलग-अलग प्रोडक्ट्स (Products) भरे थे. कुछ में आईफोन (iPhone) था तो कुछ बॉक्स में मैकबुक (MacBooks) रखे हुए थे.


ये भी पढ़ें : Watch : सोशल मीडिया पर दिखा खूबसूरत सांप का खौफ, जानिए क्या है इसकी वजह


खुद ही शेयर किया वीडियो


इन मछुआरों ने इस घटना का वीडियो (Video) बनाकर खुद ही टिकटॉक (TikTok) पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘किस्मत ऐसे पलटती है’. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.


सही सलामत हैं प्रोडक्ट


वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने बॉक्स में रखे प्रोडक्ट के पानी की वजह से खराब होने की बात कही, लेकिन यह सही नहीं है. मछुआरों ने बताया कि बॉक्स के अंदर पानी (Water) नहीं गया था. पैकिंग (Packing) इतने अच्छे से की गई थी कि कोई भी सामान खराब नहीं हुआ है.