Indonesia's fisherms finds Apple products in ocean: किस्मत के खेल को समझना आसान नहीं है. कब, कहां पर किस्मत पलट जाए पता नहीं होता. किस्मत से रेगिस्तान में प्यासे को भी पानी मिल जाता है और समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को खजाना. जी हां, सही पढ़ा आपने 'खजाना'. दरअसल समुद्र में मछली पकड़ने गए कुछ मछुआरों को खजाना जैसा कुछ मिला है. जहां दूर-दूर तक पानी के अलावा कोई नजर नहीं आता वहां इंडोनेशिया (Indonesia) के मछुआरों को एप्पल प्रोडक्ट्स (Apple Product) से भरे कई बॉक्स मिले हैं. जो किसी खजाने से कम नहीं है.
खजाने में क्या क्या था?
इंडोनेशिया (Indonesia) के बांग्का बेतीलुग (Bangka Belitung) में मछली पकड़ने गए मछुआरों के एक दल की किस्मत ने 360 डिग्री का टर्न लिया है. मछली पकड़ने के दौरान उन्हें समुद्र में कई बॉक्स पड़े नजर आए. पानी पर तैरते उन बॉक्सों को मछुआरों ने नाव पर लाद लिया. जब उन्होंने डिब्बे खोलकर देखे तो उनकी आंखे चमक गई. सभी डिब्बे एप्पल प्रोडक्ट्स (Apple Products) से भरे हुए थे. स्थानीय न्यूज वेबसाइट Suara के अनुसार, डिब्बों में उन्हें आईफओन, आईपैड और मैकबुक मिली है.
सोशल मीडिया पर छाए मछुआरे
मछुआरों ने जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) टिक टॉक (Tik Tok) पर डाला तो वीडियो वायरल हो गया. लोगों में उनकी किस्मत को लेकर चर्चा होने लगी. वीडियो में मछुआरे नाव पर लदे बॉक्स से आईफोन (Iphone), आईपैड (IPad) निकालते नजर आ रहे हैं. कुछ आईफोन (Iphone) तो पानी में भीगे हुए दिखते हैं. मछुआरों के इस वीडियो को टिक टॉक पर लाखों लाइक्स व व्यूज मिल चुके हैं.
पानी में मिला खजाना सिर्फ किस्मत है?
हम सबको पता है कि खजाना आमतौर पर जमीन में गड़ा होता है या बीच समुद्र में डूबा होता है. लेकिन किसने सोचा था कि मछुआरों की किस्मत इतनी दमदार है कि उन्हें पानी पर तैरता हुआ खजाना मिलेगा. हाल तो एप्पल प्रोडक्ट्स (Apple Product) कोई खजाना नहीं है. लेकिन उनकी महंगी किमत उन्हें किसी खजाने से कम आंकने भी नहीं देती है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रोडक्ट असली हैं या कॉपी. लेकिन मछुआरे इस खजाने को लेकर खुश हैं और सेलीब्रेट कर रहे हैं.