Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है, जो एक ही साथ यूजर्स को हैरान करने के साथ ही उनका दिल जीतते देखा जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में मछुआरों को मछली पकड़ने के जाल में फंसी दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन को आजाद करते देखा जा रहा है.
दरअसल आज भी समुद्र की दुनिया के कई राज आम लोगों से छुपे हुए हैं. ऐसे में समय-समय पर समुद्री दुनिया के कुछ अनछुए पहलू इंसानों के सामने आते रहते हैं. जिसकी जानकारी होने पर हर किसी को काफी हैरानी होती है. हाल ही में तमिलनाडु के तटीय इलाके में रहने वाले मछुआरों के जाल में एक दुर्लभ प्रजाति की दो डॉल्फिन फंस गई थी. जिसकी जानकारी होने पर तमिलनाडु वन टीम और स्थानीय मछुआरों ने डॉल्फिन को बचा लिया और उन्हें फिर से समुद्र में छोड़ दिया.
जाल में फंसी दुर्लभ प्रजाति की दो डॉल्फिन
सोशल मीडिया पर वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तमिलनाडु वन टीम और स्थानीय मछुआरों ने आज रामनाथपुरम जिले के कीलकरई रेंज में मछली पकड़ने के जाल में फंसी दो डॉल्फिन का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे समुद्र में छोड़ दिया. हम इन असली नायकों का सम्मान करेंगे."
डॉल्फिनों को किया आजाद
बताया जा रहा है कि मछुआरे रामनाथपुरम के निचले किनारे पर मछली पकड़ रहे थे. उस दौरान मन्नार की खाड़ी में रहने वाली दुर्लभ प्रजाति की दो डॉल्फिन मछुआरों के जाल में फंस गई थी. बताया जा रहा है कि डॉल्फिन के दुर्लभ प्रजाति होने का पता चलते ही मछुआरों ने जाल में फंसी अन्य मछलियों को अलग कर दिया और जीवित फंसी डॉल्फिन को बचा लिया. इसके बाद उन्हें तुरंत समुद्र में छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ेंः बारिश में देसी लड़के ने उड़ाया गर्दा,