Rajat Dalal Viral Video: फिटनेस इंफ्यूलेंसर और पॉवर लिफ्टर रजत दलाल अपने वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रजत तीन बाबाओं को बंदी बनाते नजर आ रहे हैं. बाबाओं पर आरोप है कि वे बिना बताए रजत के घर में घुसे थे. पूछने पर उन्होंने सवालों का सही जवाब नहीं दिया. आरोप ये भी है कि इन बाबाओं ने नकली वेश धारण किया था, जिसकी वजह से रजत ने इनके साथ मारपीट की और कपड़े भी उतारे. पूरी घटना के दौरान पावर-लिफ्टर इंस्टाग्राम पर लाइव भी आए.


जानें पूरा मामला

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तीनों क्लिप में बॉडी-बिल्डर ने पूरे क्रम को कैद कर लिया है. उसने तीनों क्लीप अपने फोन से बनाया है, जिसमें वह "फर्जी बाबाओं" को दिखाता है. रजत ने तीनों बाबाओं को बेनकाब किया है. इतना ही नहीं, तीनों बाबा साधारण सवालों का भी जवाब देने या हनुमान चालीसा या गायत्री मंत्र का पाठ करने में विफल रहते हैं. इसके बाद रजत को गुस्सा आ जाता है और वह उसके कपड़े उतरवा देते हैं. रजत उन  तीन लोगों में से एक को थप्पड़ भी मारते हैं और उन्हें अपनी असली पहचान बताने के लिए कहते हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या उनके पास आधार कार्ड है, रजत ने दावा किया कि उनके पास नकली आधार कार्ड है.










 


वीडियो शेयर कर दी घटना की पूरी जानकारी

रजत ने तीनों वीडियो क्लिप शेयर कर घटना की पूरी जानकारी दी है. रजत ने कहा कि ये तीनों लोग मेरी इजाजत के बिना मेरे घर में घुसे थे. रजत ने इसके बाद तीनों को बेसमेंट में भी बंद कर दिया. बाद में पुलिस को बुलाकर तीनों की गिरफ्तारी करवाई है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं, कुछ लोग रजत की भी गलती बताकर उन्हें गलत जिम्मेदार बता रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


बीवी को बाइक चलाना सिखा रहा था शख्स, ब्रेक लगाने को बोला तो हो गया बड़ा कांड, देखें VIDEO