YouTuber ने हेलिकॉप्टर से लटककर किए 25 Pull-Ups, बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे फिटनेस इन्फ्लुएंसर हेलिकॉप्टर से लटककर 25 पुल-अप (25 pull-ups) करने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाता है.
![YouTuber ने हेलिकॉप्टर से लटककर किए 25 Pull-Ups, बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड Fitness influencers breaks Guinness wold record after doing 25 pull ups by hanging on helicopter viral video on social media YouTuber ने हेलिकॉप्टर से लटककर किए 25 Pull-Ups, बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/7805d3d21b600ef0cf412d9f41634ac71659847780_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आपने लोगों को पुल अप्स (Pull-Ups) करते देखा होगा जैसे लगभग सभी करते हैं. सामान्य पुल-अप में कोई खास रोमांच नही होता है. इसमें रोमांच का तड़का लगाते हुए फिटनेस इन्फ्लुएंसर (Fitness Influencers) ने हेलिकॉप्टर से लटकते हुए पुल-अप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है.
वीडियो में बताया गया है कि एल्बर्स पहले जाते हैं और एक होवरिंग हेलिकॉप्टर से 24 पुल-अप करते हैं जबकि स्टेन (Stan Browney) ने अविश्वसनीय लचीलापन दिखाया और एक मिनट में 25 पुल-अप कर डाले. ऐसा करते हुए दोनों ने पहले अर्मेनियाई सीरियल रिकॉर्ड ब्रेकर रोमन सहराडियन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिनके नाम पर 23 पुल-अप दर्ज था.
वीडियो देखें:
साथी एथलीट अर्जेन अल्बर्स के साथ एक "YouTube" चैनल चलाने वाले स्टेन ब्राउनी ने 6 जुलाई 2022 को बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में रिकॉर्ड तोड़ा. दोनों एथलीटों ने इस चुनौती के लिए भरपूर तैयारी की थी और प्रशिक्षण के दौरान कड़ी मेहनत भी की थी.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया पोस्ट
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने यूट्यूब हैंडल (YouTube Channel) पर इस रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि का एक वीडियो साझा किया और लिखा है कि, "ब्राउनी के लड़के यह देखने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं कि एक मिनट में हेलिकॉप्टर से लटककर सबसे ज्यादा पुल अप कौन कर सकता है. विश्व रिकॉर्ड के साथ कौन चलेगा ?"
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार उन्होंने हर दिन अंदर और बाहर हर स्थिति में प्रशिक्षण लिया और एक ऐसी स्थिति को फिर से बनाया जो जिम के भीतर हेलिकॉप्टर पुल-अप की प्रैक्टिस कर सकें. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने कहा कि अपने जीवन के सबसे लंबे समय में स्टेन और अर्जेन ने अपनी क्षमताओं की सीमाओं और अपने कठिन प्रशिक्षण की प्रभावकारिता का परीक्षण किया है जिसके बाद ही पुराना विश्व रिकॉर्ड (World Record) तोड़ने में सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर बच्चे ने 4 बार बचाया गोल, देखिए फुटबॉल मैच का ये रोमांचक वीडियो
Watch: ये ऐसी तिजोरी है जिसे कोई भी तोड़कर खा सकता है, देखिए इस वायरल तिजोरी का राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)