चिड़ियाघर से जाल तोड़कर भाग निकले 5 शेर, Video में देखिए कैसे
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच शेर अपने चारों ओर की बाड़ को तोड़कर बाहर जंगल की ओर भाग जाते है. इस पूरे वीडियो को देखकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे.
Trending Sher Ka Video: ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर से पांच शेरों के भागे जाने की खबर ने आस-पास के इलाकों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी है. ये घटना सिडनी में टारोंगा चिड़ियाघर की है, जहां का एक वीडियो हाल ही में पोस्ट किया गया है, जिसमें पांच शेरों को अपने बाड़े से भागते हुए कैप्चर किया गया है.
वायरल हो रही इस दिलचस्प क्लिप में, पांच शेर, जिनमें एक सीनियर शेर और चार शावक शामिल हैं, को दिखाया गया है. ये पांचों बाड़े पर पंजा मार रहे हैं और फिर बाड़े से बचने के लिए उसके नीचे दब रहे हैं. ये सब अपने चिड़ियाघर के बाहर इधर-उधर टहल रहे हैं. इन शेरों को बाड़े को खरोंचते और तोड़ते हुए क्लिप में देखा जा सकता है. कुछ दिनों बाद, टारगोना चिड़ियाघर ने एक बयान जारी किया और कहा, सभी पांच शेर भागने में सफल रहे थे, लेकिन अपने आप बाड़े में लौटने से पहले उन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था.
वीडियो देखिए:
Taronga zoo has released video showing how five lions escaped their enclosure by scratching at and then breaking through the fence.#sydney #australia #taronga #lion #anews pic.twitter.com/rvOppD1l2q
— ANews (@anews) December 2, 2022
आस पास के इलाके में फैला दहशत
नवंबर की शुरुआत में शेरों के चिड़ियाघर से भागने के बाद पूरे एरिया में दहशत का माहौल रहा, जिसके कारण "कोड वन" अलर्ट जारी करने के साथ ही साथ चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कुछ दिनों बाद ये शेर वापस अपने बाड़े में लौट आते थे. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी हैरान रह जायेगा, तो सोचिए इस दौरान आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों का क्या हाल हुआ होगा. बताया जा रहा है जब तक शेर बाड़े में वापस नहीं आए थे, सभी लोग चौकन्ना रहते थे, हालांकि, इन शेरों ने चिड़ियाघर के बाहर अपने प्रवास के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें:
गली क्रिकेट खेलने का ये अंदाज आपको खूब हंसाएगा