Trending Stunt Video: एक बाइक पर जहां दो व्यस्क लोगों के बैठे जाने प्रावधान है, वहीं सड़कों पर अक्सर लोगों को दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करते देखा जाता है. ऐसे में मुरादाबाद का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें दो नहीं, तीन या चार नहीं, बल्कि पांच लोगों को एक साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर सवारी करते हुए कैप्चर किया गया है. हालांकि, इनके वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई और इन सबको सीधे जेल पहुंचा दिया.


पुलिस ने वीडियो वायरल (Viral Video) होने बाद, ट्वीट करके जानकारी दिया है कि पांच लोगों को सोमवार 28 नवंबर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इन सभी को एक ही मोटरसाइकिल पर एक वायरल वीडियो में देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने इन पर एक्शन लेते हुए तुरंत कार्रवाई की.


पहले आप वीडियो देखिए:






पुलिस ने लिया सख्त एक्शन


पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6500 रुपये का फाइन काटा गया. पुलिस ने इन पांच लोगों पर शांति भंग करने का भी आरोप लगाया है और इन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ट्रैफिक अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को देखा गया. वीडियो में मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट दिखाई दे रही थी और इसी से इनकी पहचान की गई और कार्रवाई की गई. मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया और इन सभी पांचों को गिरफ्तार किया गया.


पोस्ट देखें:


 






मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल रईस अहमद नाम के शख्स की थी और इन पांच आरोपियों की पहचान आरिफ, आसिफ, इरशाद, शमीम और वसीम के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी मुरादाबाद के असलतपुरा इलाके के रहने वाले हैं, जिन्हें मुरादाबाद पुलिस ने अच्छे से सबक सिखाया है. आम लोगों के बीच ऐसे उदाहरण पेश करना बेहद जरूरी है ताकि कोई और ऐसी गलती न करें. ये सभी एक मोटरसाइकिल पर जिस तरह से सवार थे, उससे इनके साथ ही साथ कोई भी दुर्घटना का शिकार हो सकता था.


ये भी पढ़ें-


Video: पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में हवा में उछाल दी बाइक