Trending Dog Flight Video: फ्लाइट में मौजूद पायलट और कर्मचारियों के लिए हर दिन काफी रोचक होता है क्योंकि उन्हें तरह-तरह के लोगों से मिलने का अवसर मिलता है. ऐसे में एक कुत्ता उनके बीच छा जाता है और सभी उसके साथ फोटो (Selfie with Dog) लेने में व्यस्त हो जाते हैं. इतने व्यस्त कि विमान अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से उड़ान भरता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक पालतू कुत्ता एक उड़ान में हुई देरी का कारण बन जाता है क्योंकि पायलट और अन्य कर्मचारी उसके साथ तस्वीरें लेने में लगे रहते हैं. ये सब देखने में काफी रोचक भी लगता है.
वीडियो देखें:
कुत्ते ने जीता सभी का दिल
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक पालतू कुत्ता जो बेहद प्यारा और बहुत बड़ा होता है, एक फ्लाइट में सवार होता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है फ्लाइट में लगभग हर कोई इस कुत्ते से प्रभावित दिखाई देता है. कर्मचारी और यहां तक कि पायलट भी इसके साथ फोटो क्लिक करने के लिए बेचैन दिखाई देते हैं. इस कुत्ते ने सभी को अपनी और आकर्षित कर लिया.
कुत्ते की वजह से हुई देरी
इस वीडियो में इंसर्ट किए गए टेक्स्ट से स्पष्ट हो जाता है कि इस कुत्ते ने शायद उस दिन उड़ान में देरी की थी. इस वीडियो ने कैप्शन लिखा है कि "तुम क्या सोचते हो?" इस वीडियो को इस कुत्ते को समर्पित इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है जिसके 37 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. कुत्ते (Dog) का नाम रिची बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से लिफ्ट लेते अंकल का Video वायरल, नहीं यकीन तो खुद देख लो
बंदर के स्वैग को देखकर लोगों को हुई हैरानी, बोले- लाइफ हो तो ऐसी! देखिए Video