Flight Viral Video: आप हवाई जहाज में बैठकर सफर का मजा ले रहे हों तभी हवा में उड़ते हुए उसका गेट खुल जाए तो सोचिए आपकी हालत क्या होगी? यकीनन इस दृश्य को देखकर कोई भी इंसान डर जाएगा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हवाई जहाज का यह वायरल वीडियो देखकर आप भी डर जाएंगे तो सोचिए उसमें बैठे लोगों हालत क्या होगी. ब्रेकिंग एविएशन न्यूज एंड वीडियोज नाम के ट्विटर पेज से इस वीडियो शेयर किया गया.
अचानक खुला विमान का गेट
दरअसल यह वीडियो ब्राजील के एक विमान का है. यहां हवा में उड़ते फ्लाइट का कार्गो गेट अचानक खुल गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट का गेट खुलने से लोग डरे हुए हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया ब्राजील के सिंगर टिएरी का विमान उड़ान में गेट खुलने के बाद साओ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे लेकर यूजर्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.
यूजर कर रहे कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक गेट खुलने से प्लेन में तेज हवाएं आ रही थी. वहां से नीचे का दृश्य काफी डरावना था. वीडियो में दिख रहा है कि विमान को जो गेट अचानक खुला उसके ठीक बगल में एक यात्री बैठा हुआ है, जो काफी डरा हुआ था.सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा 'विमान ने सवार लोगों को स्काइडाइवर समझ लिया था'. हालांकि कुछ दिन पहले इस तरह की एक और घटना घट चुकी है. उस समय एक शख्स ने हवा में उड़ते हुए विमान का गेट खोल दिया था, जिसके बाद उस शख्स का गिरफ्तार कर लिया गया था.