Trending Flight Video: वैसे तो विमान के अंदर के कई वीडियो इन दिनों गलत कारणों की वजह से भी वायरल हो रहे हैं, लेकिन ये वीडियो के वायरल (Viral Aeroplane Video) होने का कारण बहुत मजेदार है. सोशल मीडिया पर एक बहुत मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे फ्लाइट के अंदर ही कैप्चर किया गया है. वीडियो में एक युवा यात्री, हथेली पर तम्बाकू रगड़ने की एक्टिंग करते हुए एयर होस्टेस से कुछ ऐसा कहता है, जिसे सुनकर सभी हंसने लगते हैं.


ये यात्री वीडियो में एयर होस्टेज से मजाक-मजाक में ये कहते हुए दिखाई देता है कि एक्सक्यूज मी... खिड़की खोल दीजिए, गुटखा थूकना है. ये सुनकर एयर होस्टेस के साथ-साथ दूसरे यात्री भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. ये फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग चटकारे ले-लेकर देख रहे हैं. यात्री ने एयर होस्टेस से बात ही कुछ ऐसी पूछी जिसे सुन सब दंग रह गए. हालांकि, हम आपको बता दें कि प्लेन के अंदर इस तरह की कोई भी चीज नहीं ले जाई जा सकती है. यानी ये बात साफ है कि पैसेंजर सिर्फ एयर होस्टेज से मजाक कर रहा था.


वीडियो देखिए:






वीडियो को मिले एक मिलियन लाइक्स


वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये यात्री हथेली पर गुटखा घिसने की एक्टिंग करके एयर होस्टेस से ऐसी मजेदार डिमांड करता है कि वो अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. यात्री की ऐसी अजीबोगरीब या ये कह लीजिए कि बेसिर पैर की बातें सुनकर अन्य यात्री भी लोटपोट हो जाते हैं. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर "Govindsharma" नाम की आईडी से शेयर किया गया है.


ये भी पढ़ें: दुल्हन को पंडित जी ने दिया ऐसा धांसू ज्ञान, सुनकर दूल्हे के साथ मेहमान भी हंसने लगे