America: सोशल मीडिया पर एक खबर को लोग खूब पढ़ रहे हैं. अक्सर ऐसा होता है कि फ्लाइट में ज्यादा देरी होने की वजह से अधिकांश लोग या तो उस फ्लाइट को कैंसिल कर देते हैं या फिर कोई ऑपशनल तरीका ढूंढ कर सफर करते हैं. ऐसी ही एक खबर अमेरिका से आ रही है, जहां एक फ्लाइट सिर्फ 1 शख्स को लेकर उड़ान भरी. ऐसा लग रहा था जैसे इस शख्स ने पूरी फ्लाइट बुक करा ली हो. इस वजह से यह चर्चा का विषय बन गया है. 


एक यात्री को लेकर उड़ान भरी फ्लाइट


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में एक व्यक्ति की लॉटरी लग गई. जी हां, यहां फ्लाइट में देरी की वजह से एक शख्स को इसका लाभ मिल गया. इस शख्स का नाम फिल स्ट्रिंगर है, जिनकी फ्लाइट ओक्लाहोमा सिटी से चार्लोट नार्थ कैरोलिना वापस जा रही थी. उनकी फ्लाइट 18 घंटे लेट हो गई, जिस वजह उस शख्स को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों ने अपनी फ्लाइट कैंसिल कर ली या दूसरी फ्लाइट बुक कर ली. इस वजह से इस शख्स को भाग्यशाली बताया जा रहा है कि कम से कम इस वजह से ही उन्हें पूरी फ्लाइट अपने नाम बुक करने जैसा लग रहा होगा. ऐसा नहीं था कि फिल को फर्स्ट क्लास का मुफ्त पास और क्रू मेंबर के साथ प्राइवेट पार्टी मिली हो.


क्या कहा फिल स्ट्रिंगर ने?


फिल स्ट्रिंगर के अनुसार आसमान में थोड़ी उड़ान भरने के साथ ही वहां के माहौल को एक प्राइवेट पार्टी में बदल दिया गया. उन्होंने बताया कि वे फ्लाइट की गेट पर गए लेकिन वहां कोई नहीं था. इसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट से पूछा कि क्या सभी लोग फ्लाइट पर आ चुके हैं? इस सवाल पर उन्हें जवाब मिला कि इस फ्लाइट में वे अकेले यात्री हैं. फिल ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर इस यात्रा का अपडेट शेयर किया. उन्होंने कहा कि यह एक खराब दिन था. कोई भी यात्री एयरपोर्ट पर 18 घंटे नहीं रुकना चाहता था. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपका नजरिया पॉजिटिव हो तो आप किसी भी चीज को मजेदार बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें: ट्रेन में अचानक बहने लगा झरना! Avantika एक्सप्रेस के AC कोच के छत से गिरने लगा पानी- Video Viral