Watch: पानी में तैरता है ये खास बास्केटबॉल कोर्ट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक बास्केटबॉल कोर्ट का वीडियो वायरल है. इस बास्केटबॉल कोर्ट की खास बात यह है कि ये पानी में तैरता है. आप भी देखें ये हैरान करने वाला वीडियो
Floating Basketball Court: आज के नए दौर में बहुत तेजी से काफी कुछ बदल रहा है. सुबह से लेकर रात तक इंसान नई तकनीकों (New Technologies) से घिरे हुए हैं. दुनिया (World) को तेजी से बदल रही नए टेक्नोलोजी किसी वरदान से कम नहीं है. इंसानी दिमाग (Human Brain) की यही खूबी है कि वह टेक्नोलोजी के साथ किसी भी काम को करने की क्षमता रखता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है.
क्या आपने कभी सोचा था कि बास्केटबॉल कोर्ट (Basketball Court) पानी (Water) में तैरने लगेगा? आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा सवाल है. आखिर बास्केटबॉल कोर्ट पानी में कैसे तैर सकता है. तो हम आपको बताते हैं कि ये बात सच है और इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
पानी में तैरने वाला बास्केटबॉल कोर्ट
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे बास्केटबॉल कोर्ट के वीडियो को देख हर कोई हैरान है. ये काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि किसी ने इस चीज़ की कल्पना नहीं की थी कि एक दिन जमीन पर बनाए जाने वाला बास्केटबॉल कोर्ट पानी में तैरने लगेगा और खिलाड़ी पानी के बीच तैरते हुए बास्केटबॉल कोर्ट पर खेल सकेंगे.
वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में आप एक बास्केटबॉल कोर्ट को देख सकते हैं. बास्केटबॉल कोर्ट किसी बड़ी नदी के बीचो-बीच तैर रहा है. वीडियो को थोड़ी देर और देखने पर खिलाड़ी (Player) भी बास्केटबॉल खेलते दिखाई देते हैं. ये किसी आम बास्केटबॉल कोर्ट जैसा ही है, लेकिन फर्क यही है कि ये जमीन पर ना होकर पानी में तैरता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर houseofhighlights नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 3 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 4.13 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 5 हजार से ज्यादा इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है.
ये भी पढे़ं- Folding Umbrella Market: ट्रेन के आते ही पटरियों से हट जाता है पूरा बाज़ार, अद्भुत है ये रेल रूट
ये भी पढ़ें- Watch: अमेरिका के इस पंप पर अचानक से 15 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा पेट्रोल, लोगों ने फुल करवाए टैंक