अब समुद्री लहरों से खेलना हो गया काफी आसान, इस राज्य ने बनाया तैरता हुआ पुल
इन दिनों सोशल मीडिया पर समुद्र की लहरों पर हिलोरे मार रहे एक पुल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर पर्यटकों को एंजॉय करते देखा जा रहा है.
हमारे देश में आज भी कई लोगों का सपना समुद्र देखना का है, समुद्र देखने से भी ज्यादा रोमांच समुद्री लहरों के साथ खेलने में आता है. लेकिन सुरक्षा के नजरिए से यह किसी आम शख्स के लिए आसान नहीं हो सकता है. फिलहाल इसका भी सॉल्यूशन निकाल लिया गया है. भारत के एक तटीय राज्य ने समुद्री लहरों से खेलने के शौकीनों की इच्छा का ध्यान रखते हुए एक तैरते हुए पुल का निर्माण किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें समुद्र के ऊपर बने एक तैरते हुए पुल को देखा जा सकता है, जिस पर खड़े होकर कोई भी शख्स समुद्री लहरों के साथ हवा में गोते लगाते देखा जा सकता है. फिलहाल केरल राज्य के कोझीकोड के बेपोर बीच पर यह पुल बनाया गया है. सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में इसे देखा जा रहा है.
Kerala | A floating bridge has been set up by the state tourism department at Beypore beach in Kozhikode to walk along with waves pic.twitter.com/6SGRyUEn2J
— ANI (@ANI) March 27, 2022
बताया जा रहा है कि पर्यटकों का ध्यान रखते हुए इस पुल का निर्माण किया गया है. जो की 100 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा है, इस पुल की खास बात यह है कि इसे आसानी से दूसरी जगहों पर भी स्थानांतरित किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि हाई डेनसिटी वाले पॉलीथीन (एचडीपीई) से बने इस पुल को समुद्र तट पर 100 किलोग्राम वजन वाले 31 एंकरों के साथ मजबूती से बांधा गया है.
फिलहाल कोझीकोड के बेपोर बीच पर बना यह पुल पर एक बार में 500 लोगों को संबाल सकता है, फिलहाल सुरक्षा के नजरिए से अभी एक बार में केवल 50 लोगों को स्ट्रक्चर पर जाने की इजाजत दी जा रही है. जिसके साथ ही सभी को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं समुद्र पर बने इस तैरते पुल के वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख 43 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः
जमीन पर घास चर रहे इंपाला पर मौत बनकर आसमान से टूटा तेंदुआ, एक ही झटके में बनाया आसान शिकार
शेर के किए शिकार पर हाथ साफ कर रहे थे जंगली जानवर, जंगल के राजा ने सिखाया सबक