Floating Theatre: कश्मीर के डल झील में बना एशिया का पहला तैरता थियेटर, देखें शानदार Video
Viral Video: कश्मीर के डल झील में तैरता थियेटर बनवाया गया है जिसमें पर्यटक नाव में बैठकर फिल्में देख सकते हैं. इस थियेटर का निर्माण एक निजी थियेटर ग्रुप ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर किया है.
![Floating Theatre: कश्मीर के डल झील में बना एशिया का पहला तैरता थियेटर, देखें शानदार Video Floating Theatre in Srinagar Dal Lake which is Asia Floating Theatre see video Floating Theatre: कश्मीर के डल झील में बना एशिया का पहला तैरता थियेटर, देखें शानदार Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/74a3b288335c85ff14c880ed74092ca9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia's Floating Theatre in Dal: सिनेमा घर में आपने कई बार फिल्में देखी होगी. लेकिन, क्या आपके कभी नाव पर तैरता थियेटर (Floating Theatre) देखा. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. यह अनोखा थियेटर कश्मीर के डल झील में बनवाया गया है जिसमें पर्यटक नाव में बैठकर फिल्में देख सकते हैं. इस थियेटर का निर्माण एक निजी थियेटर ग्रुप ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर किया है. इस झील में चार बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. इस तैरते हुए थियेटर में पहली बार फिल्म 'कश्मीर की कली' दिखाई गई है. फिल्म में शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का मजा दर्शकों ने शिकारे पर बैठकर तैरते हुए लिया. यह तैरता थियेटर सिर्फ भारत ही नहीं एशिया का सबसे अद्भुत थियेटर है. इस थियेटर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोगों को इसका वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अब तक हजारों बार इस वीडियो को देखा जा चुका है.
#WATCH | Jammu and Kashmir administration has started the first-ever open-air floating theatre in Dal Lake of Srinagar, Kashmir yesterday pic.twitter.com/tZvhaqn2nV
— ANI (@ANI) October 30, 2021
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि कश्मीर की डल झील में लोग बड़ी सी स्क्रीन में शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की फिल्म कश्मीर की कली का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा है. चारों तरफ लाइटों से शिकारों डेकोरेशन किया गया है तो अंधेरे में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. यह नजारा मन को मोह लेने वाला है. इस कदम से पर्यटकों को कश्मीर की खूबसूरती को एंजॉय करने का एक और मौका मिलेगा. इसके साथ ही यह कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी काफी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)