UAE Flood Videos: सऊदी अरब अमीरात (United Arab Emirates) में बाढ़ (Flood) से हालात भयावह हो गए हैं. बीते बुधवार से लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ये कहा जा रहा है कि ऐसी बारिश 27 साल बाद हुई है. पहले यूरोपियन देशों में आग (Summer In European Countries) बरसी और अब रेगिस्तान में बाढ़ देख हर कोई हैरान है. 


सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिखाया गया कि बचाव दल शारजाह (Sharjah) और फुजैरा (Fujairah) से लोगों को बचा रहा है. दोनों शहर बुरी तरह प्रभावित हैं. विशेष रूप से फुजैरा अपने पहाड़ी इलाकों और घाटियों के कारण.






ट्विटर (Twitter) के माध्यम से सऊदी अरब में आई बाढ़ की वीडियोज़ सामने आई है. फुजैरा की सड़कों पर खड़ी कारें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सऊदी अरब के लोगों के लिए बीते दिनों हुई बारिश काफी असामान्य साबित हुई है.


जलवायु परिवर्तन के कारण आई बाढ़


जानकारों की मानें तो इस बाढ़ का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन (Climate Change In UAE) है. क्लाइमेट चेंज के कारण ही ऐसा हो रहा है. पहले यूरोपियन देशों ने भीषण गर्मी का सामना किया, तो अब रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज़ सामने आए हैं, जो बाढ़ के भयावह मंजर को बयां कर रहे हैं. 






सैन्य वाहनों को किया गया तैनात


खलीज टाइम्स के अनुसार, बारिश के कारण संयुक्त अरब अमीरात के पूर्वी हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई और घरों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा. बाढ़ के कारण कई वाहन बह गए. मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने के लिए सैन्य वाहनों को तैनात किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Optical Illusion Image: इस तस्वीर में छिपी है नोटों की गड्डी, पहचानने के लिए आपके पास हैं 30 सेकेंड


ये भी पढ़ें- Viral Video: आपने ऐसा हेयर स्टाइल पहले कभी नहीं देखा होगा! शख्स ने सिर पर बनवा लिया घोड़ा