(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Flood Viral Video: मम्मी-मम्मी पुकारती रह गई बच्ची... फोटो खिंचवाने की धुन में पानी में बह गए मां-बाप
Flood Viral Video: उत्तर भारत की कई जगहों पर बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है. इसके बावजूद कई लोग फोट खिंचवाने और रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे हैं.
Flood Viral Video: भारी बारिश से उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बाढ़ आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त तबाही मची है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के कई मामले सामने आए हैं, जिससे जबरदस्त नुकसान हुआ है. पानी की तेज रफ्तार में कई हाइवे बह गए हैं. ऐसे में एक तरफ जहां लोग ऐसे इलाकों में घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल अपनी लापरवाही की वजह से पानी में बह गए.
पानी की रफ्तार में बह गए कपल VIDEO
उत्तर भारत की अधिकतर नदियां उफान पर है. नदियों में पानी का बहाव देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस स्थिति के बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे. इस वीडियो में एक कपल पानी के तेज बहाव के बीच पत्थर पर बैठे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि पानी बार-बार तेज रफ्तार से पत्थर में टकरा रही है.
कई बार पानी पत्थर से टकरा कर कपल के सिर से होकर गुजर गई, लेकिन वे वहां से नहीं उठे. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि उनकी बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाकर उन्हें बुला रही है, लेकिन वे वहीं रुके रहे. तभी तेज रफ्तार से आता हुआ पानी इस कपल को अपने साथ बहा ले जाता है.
मतलब ऐसे हालातों में ये क्या लापरवाही और सनक है...📸📷🎥
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 15, 2023
कम से कम बच्ची की आवाज़ ही सुन लेते.... 😑😑
नोट- वायरल वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है#viralvideo #Floods #rain #DelhiFloods #HimachalFloods #uttarakhandflood #PunjabFloods #WeatherUpdate pic.twitter.com/kjycsS6QcA
उत्तर भारत की अधिकतर नदियां उफान पर
इस वीडियो में पानी का बहाव देखकर आप भी डर जाएंगे. ऐसे में जहां लोग अपना टूर प्लान कैंसिल कर रहे हैं, वहीं ये कपल पानी की रफ्तार के साथ मस्ती कर रही थीं. दिल्ली में यमुना के पानी से अधिकतर इलाके पानी-पानी हो गए हैं. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल की स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक है. इन दोनों जगहों पर कई नदियों के उफान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. ABP न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो बाढ़ के बीच की है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Plane Crash: यात्रियों से भरा विमान लैंडिंग के दौरान फिसला, बाड़े से टकराकर हुआ टुकड़े-टुकड़े, देखिए खौफनाक Video