सोफे पर बंदूक रखकर भूल गए घरवाले, 3 साल की बच्ची ने खेल-खेल में मार ली खुद को गोली- VIDEO
माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे. जबकि बच्ची सेरेनिटी घर में खेल रही थी. सोफे पर बंदूक रखा हुआ था. बच्ची खेलते-खेलते सोफे के पास चली गई और उसने वहां रखी बंदूक अपने हाथ में उठा ली.
छोटे बच्चे शरारत करते-करते कई बार अपनी जान को खतरे में डाल लेते हैं. इसलिए उनकी देखभल करते वक्त हर माता-पिता को सावधान रहने की जरूरत होती है. अब फ्लोरिडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 3 साल की बच्ची ने खेल-खेल में बंदूक उठाकर खुद को गोली मार ली. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची खुद को गोली मारती हुई नजर आ रही है.
दरअसल माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे. जबकि बच्ची सेरेनिटी घर में खेल रही थी. सोफे पर बंदूक रखा हुआ था. बच्ची खेलते-खेलते सोफे के पास चली गई और उसने वहां रखी बंदूक अपने हाथ में उठा ली. हाथ में बंदूक उठाते ही गोली चल गई, जिसके बाद बच्ची चीख पड़ी. गोली की आवाज कानों में पड़ते ही बगल में खड़ा एक शख्स उसके पास जाता है और उसे संभालने की कोशिश करता है. इसके बाद वह घर में मौजूद बाकी लोगों को आवाजें देता हैं. सब बच्ची की मदद के लिए आते हैं.
की गई बच्ची की सर्जरी
बच्ची का हालत बिगड़ता देख उसे निकलॉस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है, जहां हाथ में घुसी गोली निकालने के लिए उसकी सर्जरी की जाती है. बच्ची की हालत अब स्थिर है. इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो को बच्ची की दादी रॉबिन फुलर ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के बगल में खड़ा शख्स उसका एक रिश्तेदार है, जिसका नाम ऑरलैंडो है. ऑरलैंडो को पुलिस ने लावारिस बंदूक रखने के आरोप में अरेस्ट किया था, हालांकि बाद में उसे बांड पर रिहाई दे दी गई.
और भी ज्यादा बुरा हो सकता था अंजाम
सेरेनिटी को जैसे ही गोली लगी, पास खड़े उसके भाई ने अपने कान बंद कर लिए. ऑरलैंडो ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने सिर्फ कुछ वक्त के लिए ही बंदूक को सोफे पर छोड़ा था. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि सेरेनिटी इससे खुद को गोली मार लेगी. वहीं, सेरेनिटी की दादी ने कहा कि इस लापरवाही का अंजाम और भी ज्यादा बुरा हो सकता था. वो तो गनीमत यह रही कि बच्ची का जान बच गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कोरियाई आर्टिस्ट ने 9 अलग-अलग भाषाओं में गाया 'Doraemon Theme Song', लोगों ने की जमकर तारीफ