दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने एक ऐसा रिकॉर्ड सेट किया है, जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छों के हौसले पस्त हो सकते हैं. अमेरिकी नौसेना के रिटायर्ड ऑफिसर जोसेफ ने 100 दिनों तक पानी के अंदर रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है. डिटुरी ने ये दिन फ्लोरिडा कीज़ के स्कूबा डाइवर्स लॉज में बिताए. उन्होंने एक मार्च को समंदर के 30 फीट नीचे रहने का फैसला किया था. जिस लॉज में वो रह रहे थे, उसका एरिया 55 वर्ग मीटर था. जोसेफ ने पूरे हौसले के साथ अपने इस 100 दिनों के मिशन को शुरू किया था, जो 9 जून को समाप्त हुआ.


जोसेफ अपना मिशन कंप्लीट करके 9 जून को पानी से बाहर आए. 55 साल के इस बायोमेडिकल इंजीनियर ने पिछले महीने यानी 13 मई (2023) को सबसे पहला रिकॉर्ड ब्रेक किया था, जब उन्होंने ब्रूस कैंट्रेल और जेसिका फेन द्वारा बनाए गए 73 दिन 2 घंटे का 'लिविंग अंडरवॉटर' गिनिज़ रिकॉर्ड को तोड़ डाला था. उन्होंने पानी के अंदर अपने 74 दिन पूरे कर लिए थे. हालांकि जोसेफ सिर्फ इतने से खुश नहीं थे. उन्हें अपना रिकॉर्ड भी ब्रेक करना था. लिहाजा वो पानी के अंदर पूरे 100 दिनों तक रहे और अपने 74 दिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला. 


कंप्लीट किया 'नेप्च्यून 100' मिशन


डिटुरी ने दावा किया कि उनका मकसद रिकॉर्ड बनाना या ब्रेक करना नहीं था. वो सिर्फ जल के अंदर इंसानी जीवन पर शोध करना चाहते थे. वो यह जानना चाहते थे कि पानी के अंदर लंबे समय तक रहने से इंसान के शरीर पर किस तरह के प्रभाव पड़ सकते हैं? पानी के अंदर की दुनिया कैसी होती है? यहां का माहौल कैसा होता है? यहां पर एकांत कैसा महसूस होता है? पानी के अंदर रहने से कौन-कौन सी बीमारियां ठीक हो सकती हैं? जोसेफ इन्हीं सब सवालों के जवाब जानने के लिए पानी के अंदर उतरे थे. हालांकि उन्हें इस बात अंदाजा नहीं था कि वो एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लेंगे. जोसेफ ने अपने इस प्रोजेक्ट को 'नेप्च्यून 100' नाम दिया था. 



शरीर को मिले कई फायदे


पानी के अंदर रहने से जोसेफ को कई तरह के फायदे मिले हैं. उनके कोलेस्ट्रॉल का लेवल काफी कम हो गया है. शरीर की सूजन कम हो गई है. स्लीप पैटर्न में सुधार हो गया है यानी उन्हें अब अच्छी और भरपूर नींद आती है. उन्हें कई शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिल गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि जोसेफ ने इस मिशन को पूरा करके अपनी उम्र 10 साल और बढ़ा ली है.


ये भी पढ़ें: नशे में धुत शख्स ने अपनी कार-लैपटॉप और मोबाइल अनजान व्यक्ति को सौंप डाला, सुबह नींद से जागा तो उड़ गए होश