Trending Video: फ्लोरिडा (Florida) में पुलिस ने एक दिन पहले लापता (Missing) हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को ढूंढ निकाला. ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय (Orange County Sherrif Office) द्वारा साझा किए गए फुटेज के अनुसार, एक दिन पहले लापता होने की सूचना के बाद, एक बुजुर्ग व्यक्ति को फ्लोरिडा के पश्चिमी ऑरेंज काउंटी में एक तालाब से रेस्क्यू (Rescue) किया गया.


अधिकारियों के अनुसार, 81 वर्षीय डेनियल ने बचाव के एक दिन पहले बिना दवा के अपना घर छोड़ दिया. फुटेज में डिप्टी स्टीवन जोन्स को बमुश्किल सचेत व्यक्ति का पता लगाते हुए और उसे गंदे पानी से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है.  



'बुजुर्ग व्यक्ति धीरे-धीरे ठीक हो रहा है' 


मिली जानकारी के अनुसार इस 81 वर्षीय व्यक्ति को रेस्क्यू के बाद सीधा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. शेरिफ कार्यालय के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति धीरे-धीरे ठीक हो रहा है और मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद जल्द ही बिल्कुल सही हो जाएगा.  


डैनियल के पानी से बाहर आने के बाद, डिप्टी जोन्स ने कहा, 'हम आपको ढूंढ रहे हैं, दोस्त. मुझे खुशी है कि हमने तुम्हें ढूंढ निकाला.' 


रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो 


गौरतलब है कि एक दिन पहले ही 81 वर्षीय से बुजुर्ग व्यक्ति लापता हो गया था. पुलिस ने काबिल-ए-तारीफ काम कर इस बुजुर्ग व्यक्ति का तालाब से रेस्क्यू किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: धोखाधड़ी के बाद बैंक के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों को चीनी अधिकारियों ने जबरन हटाया, देखें वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट पर लंबी कतार में खड़े दिखे यात्री, लोगों ने कहा- ऐसा पहली बार देखा