Snake Viral News: अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में अक्सर रिहायशी इलाकों में बड़े-बड़े अजगर (Python) का पाया जाना आम बात हो गई है. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई है. जिसमें एक रेस्क्यू ऑफिसर को एक बड़ा और भारी भरकम सांप (Snake) पकड़े देखा जा रहा है. जो किसी शख्स के घर के बगीचे में डेरा डाल रहा था.
जानकारी के अनुसार रेस्क्यू किए गए सांप का नाम बोआ कंस्ट्रिक्टर है जो कि जहरीले नहीं होते हैं. फिलहाल इसका वजन लगभग 34 किलो और शरीर 10 फुट लंबा है. जो अपनी ताकत से किसी भी जीव को दबोच कर जिंदा ही निगल सकता है. फिलहाल इसे फ्लोरिडा शेरिफ के डिप्टी क्ले मैंग्रम ने इसे देखा और उसका रेस्क्यू किया.
रेस्क्यू के बाद किया गया आजाद
वायरल हो रही तस्वीरों को सोशल मीडिया पर सेंट लूसी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर शेयर किया है. इसमें एक पुलिस अधिकारी को सांप को संभलकर पकड़ते और उसे बैग में रखते देखा जा रहा है. फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ाती नजर आ रही है. वहीं बताया जा रहा है कि सांप का रेस्क्यू कर उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए सांप का रेस्क्यू करने वाले पुलिस अधिकारी की सराहना करने के साथ ही उनका आभार भी जताया गया है.
फ्लोरिडा में तेजी से पनपते हैं अजगर
बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में बड़े सांप और अजगर के रहने लायक काफी बेहतरीन माहौल होता है. जिसके कारण वहां पर उनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसा होने पर आए दिन वहां लोगों का सामना बड़े और खतरनाक सांपों से होता रहता है. फिलहाल लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या तकलीफ ना हो, इसलिए पुलिस डिपार्टमेंट के साथ ही कई रेस्क्यू टीम लगातार उनकी मदद करती देखी जाती है.
यह भी पढ़ेंः Video: इमारत पर हैरतअंगेज अंदाज में चढ़ रहा अजगर