Watch: बाढ़ के पानी में फ्लोरिडा की सड़क पर वेकबोर्डिंग करते लड़के का वीडियो वायरल
Viral Video: फ्लोरिडा की सड़क पर बाढ़ के पानी में वेकबोर्डिंग (Wakeboarding) करते एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ है. लड़का ट्रक के पीछे रस्सी बांधकर वेकबोर्डिंग का मजा लेता है.
Trending News: बारिश कहीं भी हो, कहीं आने जाने में दिक्कतें सबको होती है. मूसलाधार बारिश और बाढ़, जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर देते हैं. फ्लोरिडा में इसी बाढ़ के बीच एक लड़के ने थोड़ी मस्ती करने की सोची और वेकबोर्डिंग करने निकल पड़ा. वायरल वीडियो में 16 साल के ब्रेट हॉलैंड को अपने पिता की ट्रक के पीछे एक रस्सी बांधकर वेकबोर्डिंग करते देखा जा सकता है.
लड़के के इस कारनामे को देखकर नेटिज़न्स हैरान हो गए. ट्रक में बंधी रस्सी को पकड़कर ये छोटा लड़का सड़क पर घुमावदार तरीके से चलता रहता है और वो आसपास से गुजरने वाले दूसरे वाहनों पर भी हाथ फेरता वीडियो में दिखाई देता है. बाढ़ के पानी में फ्लोरिडा की सड़क पर वेकबोर्डिंग करते लड़के का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो देखें:
आपको बता दें कि वेकबोर्डिंग पानी का खेल (Water Game) है जिसमें एक मोटरबोट के पीछे बंधे बोर्ड पर सवार खड़ा होता है और पानी की लहरों के बीच मोटरबोट के पीछे- पीछे रस्सी से बंधा, बोर्ड पर खड़ा चला आता है. ये खेल एडवेंचर (Adventure Game) से भरपूर होता है. हालांकि सड़कों पर ऐसा करना उचित नहीं है. इससे खुद के साथ दूसरों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Watch: प्लेटफॉर्म पर इस लड़के ने दिखाया ऐसा करतब, पुलिस भी खड़ी देखती रह गई
Trending Kerala: बाइक पर सवार 5 लड़कों की इंस्टाग्राम रील वायरल, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक