Flying Car Viral Video: क्या आपने कभी किसी गाड़ी को उड़ते हुए देखा है? हमें मालूम है कि आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर सड़क पर चलने वाली गाड़ी हवा में कैसे उड़ सकती है, लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक अफलातून ड्राइवर ने गाड़ी को हवा में उड़ा दिया. 


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप 'फ्लाइंग कार' देखेंगे. हमें मालूम है कि गाड़ी को हवा में उड़ते हुए आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा, लेकिन वाकई में ये वीडियो हैरान करने वाला है. ड्राइवर की हीरोपंती के कारण ऐसा संभव हुआ है.






चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. ये घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. आप देख सकते हैं कि एक कार तेज रफ्तार से आ रही होती है और आगे चौराहा बना होता है. आप देखेंगे कि ड्राइवर कार को टर्न नहीं करवाता और सीधा चौराहे पर चढ़ा (Driver Rash Driving Video) देता है.


उड़ान भरती कार!


वीडियो में आप देख सकते हैं, जैसे ही कार चौराहे से टकराती है तो वो हवा में उछल जाती है और ऐसा लगता है कार हवा में उड़ान भर रही है. जिस तरह से प्लेन टेक ऑफ करता है ठीक उसी तरह कार उड़ान भरती नजर आती है. वीडियो के देखने के बाद इस बात का अंदाजा लग जाता है कि नीचे गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए होंगे.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर cctv ediots नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 7800 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. नेटिजन्स की वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: कुत्ते को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया पूरा परिवार, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- Viral Video: इस बच्चे की Maths Skills देख हैरान रह गई जनता, लोग बोले- ये तो जीनियस है