दही में सीमेंट मिलाया है क्या...फ्लाइंग दही वड़ा का वीडियो वायरल, देखने वाले हैरान
मालवा की राजधानी इंदौर वैसे तो खाने पीने के लिए देशभर में मशहूर है. पोहे, जलेबी, नानखटाई और सराफा बाजार की स्ट्रीट फूड गलियां हर खाने के शौकीन की लिस्ट में टॉप पर रहती हैं.

Trending Video: स्ट्रीट फूड की दुनिया में कुछ चीजें सिर्फ स्वाद से नहीं, स्टाइल से भी बिकती हैं और इंदौर के एक दही भल्ले वाले अंकल ने ये बात सही साबित कर दी है. अंकल का नाम भले ही साधारण हो, लेकिन उनका अंदाज बिल्कुल हवाई जहाज के पायलट जैसा है. जब भी कोई ग्राहक दही भल्ला मांगे, अंकल जी ना सिर्फ दही उड़ाते हैं, बल्कि पूरी प्लेट को “Air India” बना देते हैं. हवा में उछालो और फिर ऐसे पकड़ते हैं जैसे IPL में कैच लिया हो. जी हां, फ्लाइंग दही भल्ला इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुद असमंजस में पड़ जाएंगे कि दही है या फिर सीमेंट.
इंदौर में बिक रहा फ्लाइंग दही भल्ला
मालवा की राजधानी इंदौर वैसे तो खाने पीने के लिए देशभर में मशहूर है. पोहे, जलेबी, नानखटाई और सराफा बाजार की स्ट्रीट फूड गलियां हर खाने के शौकीन की लिस्ट में टॉप पर रहती हैं. लेकिन अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है और वो है फ्लाइंग दही भल्ला. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इंदौर के एक दही भल्ले वाले अंकल कुछ ऐसा करतब करते नजर आ रहे हैं जिसे देख लोग हक्के बक्के हैं. ये कोई साधारण चाट नहीं है ये है "हवाई दही भल्ला" .ऐसा भल्ला जो हवा में उड़ता है लेकिन उसकी दही अपनी जगह से टस से मस नहीं होती.
प्लेट में सीमेंट की तरह जमा है दही
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोई ग्राहक ऑर्डर करता है, अंकल भल्ले पर दही डालते हैं, चटनी बिखेरते हैं, और फिर पूरी प्लेट को सीधा हवा में उछाल देते हैं. हां, पूरी प्लेट. लेकिन कमाल की बात ये है कि इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के बावजूद, दही न गिरती है, न हिलती है, न छलकती है. सब कुछ इतना सेट रहता है कि मानो दही नहीं, किसी सीमेंट से बना मिश्रण हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को dilsefoodie नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हवा में उड़ाने से टेस्ट अच्छा आता है क्या. एक और यूजर ने लिखा..दही नहीं भाई सीमेंट है सीमेंट. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या पागलपन है, फेमस होने के लिए कुछ भी.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

