Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल (weird videos) होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं कि देखने पर पल भर के लिए दिमाग ही सुन्न हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो देखने वालों की दिमाग की बत्ती गुल कर रहा है. अगर आप भी सोशल मीडिया के वायरल वीडियो (Viral Videos) को देखने को शौकीन हैं तो इस वीडियो को देख सकते हैं. 


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो 'फ्लाइंग' डॉग (Flying Dog) का है. जी हां, उड़ने वाला कुत्ता. अब इसे पढ़ने के बाद आपका देमाग जरूर घूमा होगा और आप यही सोच रहे होंगे कि भाई आखिर कुत्ता कैसे उड़ सकता है. चलिए अब आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 






कांटे के तार को पार करता 'फ्लाइंग' डॉग


सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा ये कुत्ता (Dog) उड़ने का शौक रखता है. दरअसल इस कुत्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप इसे खेत के इधर-उधर जाने के लिए कांटे के तार को पार करते देख सकते हैं. जिस तरह से कांटे की तार को पार कर रहा वो बेहद हैरान करने वाला है. 


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये हवा में उड़ता हुआ कांटे के तार को पार करता है. कांटे के तार की ऊंचाई कुत्ते के कद से काफी ज्यादा है, लेकिन उसके बावजूद ये आसानी से इसे पार कर लेता है. सच में ये हैरान करने वाला है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोग इस 'फ्लाइंग' डॉग कह रहे हैं. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर dognagri नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 21 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 4.99 लाख लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. इस शानदार वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: 4 महिला प्लेयर्स के बीच हुआ Volleyball का रोमांचक मैच, इतनी देर तक नहीं गिरी बॉल


ये भी पढ़ें- Optical Illusion: खुद को समझते हैं जीनियस? बताइए इस तस्वीर में छिपे 25 जानवरों के नाम