घर की छत पर पहुंच गया उड़ने वाला सांप, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप
Flying Snake: राजस्थान में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे देखकर पहले तो लोगों को एक ही नहीं हुआ. एक घर की छत पर उड़ने वाला सांप पाया गया. जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.
![घर की छत पर पहुंच गया उड़ने वाला सांप, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप flying snake found on roof in rajasthan people got scared incident goes viral on social घर की छत पर पहुंच गया उड़ने वाला सांप, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/0c40eff8f4002f3241da2a4ecead3add1720178167800907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flying Snake: भारत में अब बारिश का मौसम आ चुका है और इस मौसम में बहुत कीड़े मकोड़े बाहर देखने को मिल जाते हैं. लेकिन राजस्थान में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे देखकर पहले तो लोगों को एक ही नहीं हुआ. घटना को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. राजस्थान में एक छत पर एक सांप पाया गया. सामान्य तौर पर इस मौसम में सांप और अन्य इस तरह के जीव काफी देखने को मिल जाते हैं.
लेकिन यह जो सांप था वह कोई आम सांप नहीं था. इलाके में मौजूद लोग इस सांप को देखने के बाद हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत की सर्प मित्र को इस सांप को पकड़ने के लिए बुलाया. सोशल मीडिया पर राजस्थान की यह घटना काफी वायरल हो रही है.
राजस्थान में मिला उड़ने वाला सांप
राजस्थान में काफी खतरनाक तरीके के सांप पाए जाते हैं. और बरसात के इस मौसम में वह सभी बाहर आ जाते हैं. अभी हाल ही में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक उड़ने वाला सांप देखा गया. यह सांप एक छत पर देखा गया. जिसे देखने के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. राजस्थान के प्रतापगढ़ के लोगों को एक घर की छत में 'ब्रांच बैंक ट्री स्नेक' प्रजाति का उड़ने वाला सांप दिखाई दिया.
लोगों ने इसका बाद सांप पकड़ने वालों से संपर्क किया. इसके बाद उन लोगों ने इस सांप का रेस्क्यू किया. और उसे जंगल में छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर यह घटना काफी वायरल हो रही है. बता दें बिहार और उत्तराखंड में भी इस तरह के उड़ने वाले सांप देखने का दावा किया जा चुका है.
इतनी है उड़ने की रेंज
दरअसल यह जो सांप है वह असल में नहीं उड़ता. बल्कि यह छलांग मारता है. और इसी वजह से लोग इसे उड़ने वाला सांप कहते हैं. इस सांप के अंदर जहर नहीं होता. इसका अंग्रेजी नाम ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नैक है. नार्मली यह सांप जंगलों में पाया जाता है. वहां यह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग मारकर पहुंच जाता है.
हालांकि इसकी छलांग इतनी लंबी होती है कि देखने वालों को यह लगता है कि यह वाकई में उड़ने वाला सांप है. यह एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक करीब 4-5 मीटर हवा में लंबी छलांग मार उड़ के जाता है. प्रतापगढ़ में इस सांप को देखकर इलाके वालों में दहशत जरूर फैल गई.
यह भी पढ़ें: बिना हेलमेट महिला कॉन्स्टेबल को पीछे बिठाकर जा रहा था दरोगा, लोगों ने रोककर लगा दी क्लास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)