Thailand Folding Umbrella Market: थाइलैंड का एक बाजार (Market) सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. ये बाजार आम बाजारों की तरह नहीं है, बल्कि इसकी खासियत जान आप हैरान हो जाएंगे. बाजार से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां की खास बात यह है कि इस बाजार के ठीक बीच से ट्रेन की पटरी गुजरती है और रेलगाड़ियों की आवाजाही होती है.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाजार के बीच से सिर्फ एक ट्रेन के गुजरने की जगह है. हैरानी की बात ये है कि ट्रेन की पटरियों पर ही पूरा बाजार लगता है और लोग खरीददारी के लिए भी आते हैं.
ट्रेन के आते ही हट जाता है पूरा बाजार
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन के आने से ठीक पहले पूरा बाजार पटरियों से खाली कर दिया जाता है. लोग अपनी दुकानों को ट्रेन के जाने तक बंद कर देते हैं और ऊपर लगी अस्थाई चादरों को भी हटा देते हैं. जैसे ही ट्रेन गुजर जाती है, उसके बाद वापस से बाजार अपने पहले के स्वरूप में दिखाई देने लगता है.
इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. लोग इस बात ये हैरान हैं कि आखिर ट्रेन का आना और पटरी से बाजार का हटना इतनी सफाई से कैसे हो जाता है. सच में ये वहां के लोगों के द्वारा बनाया गया ये सिस्टम काफी अद्भुत है. हालांकि ये जानलेवा भी है.
फोल्डिंग अंब्रेला के नाम से है मशहूर
थाइलैंड टूरिज्म अथॉरिटी (Thailand Tourism Authority) के अनुसार, इस मार्केट से ट्रेन एक दिन में 8 बार आती और जाती है. ट्रेन 4 बार महाचाई से माइकलॉन्ग जाती है और 4 बार माइकलॉन्ग से महाचाई वापस लौटती है. इस बाजार को फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट के नाम से जाना जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर explorationfervor नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. नेटिजन्स इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो इतना रोमांचक और अनोखा लग रहा है कि वो कमेंट बॉक्स में अपने दोस्तों को भी टैग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: 27 साल पुराने चेतक स्कूटर को केरल से लद्दाख लेकर पहुंचा शख्स, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढे़ं- Watch: शख्स ने Windmill के पंख पर चलाई साइकिल, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे