(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर ब्रेड फैक्ट्री का फूड ब्लॉगर ने बनाया वीडियो, फैक्ट्री का हाल देख लोगों ने कहा - ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक है
Bread Making Video: वायरल हो रहा है वीडियो में कानपुर की एक ब्रेड की फैक्ट्री दिखाई दे रही है. उसमें कई सारे वर्कर्स काम करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ब्रेड बनने की पूरी प्रोसेस दिखाई गई है
Bread Making Video: कहते हैं घर के खाने जैसा और कोई खाना नहीं होता. उसके पीछे दरअसल कई वजहें होती हैं. पहली वजह तो यह होती है कि घर में जब खाना बनाया जाता है. तो उसे यह ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है कि इसको खाने के बाद किसी तरह का नुकसान ना हो. साथ ही खाना बनाते वक्त हर एक चीज का बड़े अच्छे से ध्यान रखा जाता है. जिसमें साफ सफाई सबसे पहले आती है. लोग बाहर का खाना इसलिए भी नहीं खाते क्योंकि बाहर साफ सफाई को लेकर लोग उतना ध्यान नहीं देते. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें फैक्ट्री में बनती ब्रेड दिख रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद नाराज नजर आ रहे हैं.
इस तरह कौन बनाता है ब्रेड
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें कानपुर की एक ब्रेड की फैक्ट्री दिखाई दे रही है. उसमें कई सारे वर्कर्स काम करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ब्रेड बनने की पूरी प्रोसेस दिखाई गई है. किस प्रकार से मैदा में पानी मिलाकर उसे मशीन में डालकर गूंधा जा रहा है. उसके बाद किस तरह क्रेट में रखकर मैदा से ब्रेड बनाई जा रही है. इस पूरी प्रक्रिया में लोगों को जो बात खटक रही है. वह है साफ सफाई को लेकर बिल्कुल भी ध्यान ना रखना. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस चटाई पर वर्कर्स चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर बेक्ड ब्रेड लाकर पटक दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी अकाउंट @planetashish के नाम से शेयर किया है. इस वीडियो को हजार के करीब लाइक भी मिल चुके हैं. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' स्वच्छता ने यहां पर आत्महत्या कर ली और वह भी तब जब जी चटाई पर वह चल रहे थे उसी चटाई पर उन्होंने बेक्ड ब्रेड रख दी.' एक और यूजर ने लिखा है ' मोदी जी कुछ करो यह सब क्या हो रहा है स्वच्छ भारत चाहिए मोदी जी.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' काफी बुरे तरीके से बनाई जा रही है उम्मीद करता हूं भारत में बदलाव आएगा.' एक और यूजर ने लिखा है 'ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक है.'
यह भी पढ़ें: घर में नहीं थी खाना रखने के लिए व्यवस्था, तो शख्स ने साइकिल के टायर को ही बना दिया डाइनिंग टेबल, देखें वीडियो