Viral Video: तीखे मसालेदार पानी, मटर या आलू की फीलिंग के साथ देश के हर हिस्से में गोलगप्पे की मौजूदगी है. पानी में भी कई वैरायटी, तीखा मसालेदार, हरी धनिया, इमली, आम, नींबू, मीठा, सोंठ और भी तमाम तरह के स्वाद. लेकिन, क्या आप देश के सबसे मसालेदार गोलगप्पे चखने की हिम्मत करेंगे? 


ग्वालियर में एक स्ट्रीट साइड वेंडर ऐसे ही गोलगप्पे बेच रहा है. एक फूड ब्लॉगर इनका स्वाद चखने के लिए स्टॉल तक पहुंचा. ब्लॉगर ने गोलगप्पों का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स तीखे गोलगप्पों को अजमाने के लिए उत्सुक दिखे. लेकिन, कई ऐसे भी थे जो इनका स्वाद लेने से परहेज करने की बात कहने लगे. दरअसल, गोलगप्पे बेचने वाला दुकानदार बगैर दस्ताने पहने पानी बर्तन में हाथ डुबो रहा था. विरोध करने वाले स्वाद के लिए हाइजीन को श्रद्धांजलि देने की बात कहते हुए दूर रहने की सलाह दी.


फूड ब्लॉगर विराट ने गरीब पांडा नाम से गोलगप्पे के इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल विडियो को अब तक 516K व्यूज मिल चुके हैं. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति गोलगप्पों का पानी तैयार कर रहा है. धनिया और लाल मिर्च के साथ मसालों का तैयार किया गया मिश्रण मिला रहा है. इस दौरान उसने हाथ में दस्ताने नहीं पहना था. फूड ब्लॉगर ने गोलगप्पे खाने के बाद इसके स्वाद की खूब तारीफ करता है. लेकिन, वे एक से अधिक गोलगप्पे नहीं खा सके, क्योंकि ये बहुत तीखे थे. हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि वेंडर के आसपास काफी लोगों की भीड़ लगी थी.


 






वीडियो के कैप्शन में फूड ब्लॉगर ने लिखा कि भारत का अब तक का सबसे तीखा मसालेदार गोलगप्पा. जिसे ऐसे गोलगप्पे पसंद हो, उसे टैग करें. मैं एक से ज्यादा नहीं खा सका, खत्म, हो गया, अलविदा. भगत जी के गोलगप्पे ग्वालियर में तीखेपन के लिए जाने जाते हैं. अगर तीखा पसंद है तो इसे खा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Whatsapp Payments: व्हाट्सएप को मिला जरूरी अप्रूवल, अब 4 करोड़ यूजर्स को दे सकेगा भुगतान सेवा: रिपोर्ट


Indian Railways: न्यू ईयर पर करें अयोध्या, वाराणसी समेत इन 5 स्थानों के दर्शन, खर्च होंगे सिर्फ 7500 रुपये