Watch: डिलीवरी करने के लिए ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, हुआ गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने घर तक पहुंचाया ऑर्डर
Trending News: सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी को घर तक खाना डिलिवरी करते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी बताता है कि डिलिवरी बॉय के गिरफ्तार होने के कारण वह खाना डिलीवर कर रहा है.
![Watch: डिलीवरी करने के लिए ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, हुआ गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने घर तक पहुंचाया ऑर्डर Food delivery boy broke traffic rule then arrested police officer delivered the order to the house Watch: डिलीवरी करने के लिए ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, हुआ गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने घर तक पहुंचाया ऑर्डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/05b822c86e9c63d4556ef618fbe71ffb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: आजकल ऑनलाइन फूड डिलिवरी का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. हमें अपने घरों में बैठे-बैठे ही शहर के सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट की डिश को अपने घर पर खाने का मजा देने के लिए ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए कई रेस्टोरेंड डिलिवरी बॉय रखते हैं. जो जल्द से जल्द हमें खाना डिलिवरी करने के लिए काफी जोखिम भी उठाते देखे जाते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिस वाले को ऑनलाइन फूड डिलिवरी करते देखा सभी हैरान हो गए हैं. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस वाला महिला के ऑर्डर किए गए फूड आइटम को डिलिवर करता दिखाई दे रहा है. जिस पर वह महिला काफी हैरान हो जाती है. इसके बाद पुलिस वाला जो कहता है, उसे सुन कर उस महिला की हंसी छूट जाती है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की छात्रा एल्सिंगर अपने घर पर पढ़ रही थी और उसका मन खाना पकाने का नहीं था, इसलिए उसने Arby's से अपना मनपसंदीदा खाना ऑर्डर दिया था. जिसकी डिलिवरी करने के आ रहे डिलिवरी बॉय को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के कारण सिओक्स फॉल्स पुलिस विभाग की ओर से गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला छात्रा के घर पर आकर उसे खाने की डिलिवरी करता है. पुलिस वाले को बताते देखा जा रहा है कि उसके फूड डिलिवरी बॉय को अरेस्ट कर लिया गया है, इसलिए वह उसके ऑनलाइन ऑर्डर किए गए फूड को डिलवर करने आया है. इस पूरे वाक्ये को घर पर लगे दरवाजे के डैश कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है. जो अब काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)