साल्ट बेई नाम से मशहूर तुर्की के शेफ नुसरत गोक्से ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. शेफ नुसरत गोक्से ने खाने का बिल 108,500 डॉलर ( तकरीबन 90,23,028 रुपये ) का शेयर किया है. ये एक बार खाने का बिल है, जो कि उनके दुबई वाले रेस्टोरेंट का है. इस बिल को बीते हफ्ते ही कुछ लोगों ने दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Money Comes Money Goes'.
बिल में क्या है ?
जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल में ऑर्डर किया हुआ खाना और ड्रिंक्स के बारे में लिखा हुआ है. साथ उन खाने की कीमत लिखी हुई है. बिल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेस्टोरेंट में आए लोगों ने खाने के लिए कई डिश मंगाई थी. आपको खाने की कीमत देखकर अनुमान तो लग गया होगा की खाना कितना महंगा है. लेकिन इस से भी हैरान करने वाली बात ये है की खाना खाने वाले लोगों ने 24,500 डॉलर (यानी तकरीबन 20 लाख रुपये ) बख्शीश के रूप में दिए हैं. खाने के बिल की कुल राशि यूएई में लिखी हुई हैं. इस बिल को देखकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
इस बिल का वीडियो देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है दुःख की बात है, ये बेवकूफ उस पैसे से बहुत बड़ा काम कर सकते हैं. एक ने लिखा यह हमारी गलती है, हम इन लोगों को बना रहे हैं. और एक ने लिखा न्यूनतम आधी कीमत का घोटाला किया. सोशल मीडिया यूजर इसे पैसे की बर्बादी बताई हैं.
ये भी पढ़ें- 76 साल बिना खाए पिए जिंदा रहा यह शख्स, मिलिए दुनिया के ऐसे ही 5 रियल लाइफ सुपरह्यूमन से