Video: फुटबॉल फैन ने कागज की बनी प्लेन से किया गोल, स्टेडियम में दौड़ी खुशी की लहर
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फुटबॉल फैन कागज की बनी एक प्लेन से फुटबॉल के मैदान गोल करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
Football Viral Video: इन दिनों आधी से ज्यादा दुनिया पर फुटबॉल का खुमार छाते देखा जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC) है. जो की इतिहास में पहली बार कतर में आयोजित किया जा रहा है. फीफा के दौरान सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान दिख रहे हैं.
पैरों से खेले जाने वाले इस गेम में दो प्रतिद्वंदी टीमों के 11-11 खिलाड़ी एक बॉल के पीछे पड़ कर उसे गोल में तब्दील करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर फीफा वर्ल्ड कप के बीच एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टेडियम में बैठा शख्स काफी दूर से ऐसा कारनामा कर देता है. जिसे देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है.
This is an unbelievable goal!!! pic.twitter.com/zatodUzBRN
— Shahid Faridi (@Shahid_Faridi_) November 24, 2022
कागज की बनी प्लेन से गोल
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर शाहिद फरीदी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक फुटबॉल फैन स्टेडियम में काफी ऊपर बैठे नजर आ रहा है. इस दौरान फुटबॉल के मैदान में दो टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है. तभी यह फैन कागज की बनी एक प्लेन को हवा में उड़ा देता है. जो देखते ही देखते भड़ते हुए मैदान तक पहुंच जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो
इसके बाद जो होता है, उसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि फुटबॉल फैन की उड़ाई हुई कागज की प्लेज हवा में उड़ते हुए धीरे-धीरे नीचे आते हुए गोल में चली जाती है. जिसे देख स्टेडियम में बैठे दर्शक काफी खुश होते हैं और वह फैन काफी हैरानी में खुशी से उछल जाता है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 16 हजार से ज्याद व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: चार चम्मच और बैट्री से बना डाला अनोखा सर्किट