Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग
Viral Video: इन दिनों एक महिला खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है. जो मैदान में फुटबॉल को किक करती है और फुटबॉल गोलपोस्ट से टकराकर उसके सिर से टकरा जाती है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही.
![Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग Football hit female player on head during practice Funny video going viral Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/3694f578ee3c7f3763d8bb1506d362f01681191955758212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Football Viral Video: आए दिन कई तरह के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं. जिनमें फनी कंटेंट की भरमार को देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी को काबू नहीं कर पाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक महिला खिलाड़ी अपने खेले गए शॉट के कारण जमीन पर गिरते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं.
आमतौर पर खिलाड़ियों को मैदान पर कड़ी मेहनत करते और अपने खेल को सुधारने के लिए घंटों प्रैक्टिस करते देखा जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में हम एक महिला फुटबॉल खिलाड़ी को फुटबॉल की प्रैक्टिस करते देखते हैं. जिस दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि खिलाड़ी जिस फुटबॉल को किक कर दूर फेंकती है वह लौटकर उसी से टकरा जाती है. जिसके कारण खिलाड़ी जमीन पर गिर जाती है.
— People Repenting (@thingsoflife_12) April 10, 2023
वापस आकर खिलाड़ी से टकराई फुटबॉल
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे ट्विटर पर @thingsoflife_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसमें जैसे ही महिला खिलाड़ी फुटबॉल को गोलपोस्ट पर मारती है तो फुटबॉल गोलपोस्ट के अंदर जाने के बजाए उससे टकराकर सीधे महिला के सिर पर आकर लग जाती है. जिसका उस महिला का अंदेशा भी नहीं रहता है. ऐसे में फुटबॉल के हिट करने से वह गिर जाती है.
वीडियो देख निकली हंसी
महिला खिलाड़ी के जमीन पर गिरते ही उसके साथी उस पर हंसने लगते हैं. वहीं वीडियो देख यूजर्स भी अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 59 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों के अनुसार यह काफी फनी है, तो वहीं कुछ इसे काफी खतरनाक मान रहे हैं. ज्यादातर का मानना है कि खिलाड़ी को अंत तक फुटबॉल पर नजर बनाई रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः गिरी हुई बाइक के टायर के ऊपर भौंकते हुए तेजी से दौड़ रहा कुत्ता,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)