महिला को लगा 340 करोड़ का जैकपॉट, कहा- पति के सपने में आए थे लॉटरी जीतने वाले नंबर
पिछले 20 सालों से टोरोंटो की डेंग प्रावटूडोम एक ही लॉटरी नंबर से खेल रही है और अब जाकर उनकी किस्मत खुली है. बता दें कि इस महिला ने $ 60 मिलियन का लोट्टो मैक्स जैकपॉट जीता है. यानी वह अरबपति बन गई है.60 मिलियन जीतने के बाद डेंग और उनका परिवार बेहद खुश है. वहीं डेंग और उनके पति अब इस जीत के पैसे से नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं.
कभी भी किसी की किस्मत बदल सकती है और वह रोडपति से करोड़पति बन सकता है सिर्फ जरूरत है हिम्मत रखने की. टोरोंटो में भी एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल पिछले 20 सालों से ये महिला एक ही लॉटरी नंबर से खेल रही है और अब जाकर उसकी किस्मत खुली है. बता दें कि इस महिला ने $ 60 मिलियन का लोट्टो मैक्स जैकपॉट जीता है. यानी वह अरबपति बन गई है.
पति ने 20 साल पहले देखा था लॉटरी नंबर
विजेता डेंग प्रावटूडोम बताती हैं कि, ‘मेरे पति ने 20 साल पहले कुछ लॉटरी नंबरों के बारे में एक सपना देखा था, उसी लॉटरी नंबर से वह 20 सालों से खेल रही हैं और अब जाकर उनका जैकपॉट लगा है. डेंग प्रावटूडोम 1980 में अपने 14 भाई-बहनों के साथ कनाडा से लाओस आकर बस गए थे. उनका परिवार एक स्थानीय चर्च द्वारा स्पॉन्सर्ड थी. वह बताती हैं कि उनके और उनके पति ने 40 साल मजदूरी की और इस दौरान उन्होंने कई-कई घंटे काम किया और परिवार को पाला.
कोविड के दौरान चली गई थी नौकरी
प्रावटूडोम बताती हैं कि कोविड 19 महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी. लेकिन अब वे काफी शुक्रगुजार हैं कि उनके पास अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पर्याप्त धन है. 1 दिसंबर 2020 को लोट्टो मैक्स ड्रॉ जीतने वाली प्रावटूडोम के मुताबिक उन्होंने गेटवे न्यूस्टैंड्स में नॉर्थ यॉर्क के यंग सेंट में विनिंग टिकट खरीदा था. इसके बाद उन्होंने एक मौजूदा लोट्टो मैक्स टिकट की जांच की और पाया कि वह एक मुफ्त प्ले टिकट जीत चुकी हैं, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया. और यह वह टिकट था जिसके परिणामस्वरूप प्रावटूडोम कई मिलियन डॉलर जीत गई. वह कहती हैं कि, "कुछ दिनों तक तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ था कि वह फ्री टिकट 60 मिलियन डॉलर का होगा."
जीत के पैसों से खरीदेंगी घर
60 मिलियन जीतने के बाद डेंग और उनका परिवार बेहद खुश है. वहीं डेंग और उनके पति अब इस जीत के पैसे से नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. वे कहते हैं कि इस पैसे से वे अपने कुछ उधार को चुकाएंगे और अपने बच्चों की भी मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें
Health Tips: पैट में गैस की समस्या से हैं परेशान तो आज ही छोड़ दें ये 4 आदतें
Health Tips : गला खराब होने पर करें गरारे लेकिन इन बातों का जरूर रखें ख्याल