भारतीय संस्कृति एक ऐसी संस्कृति है जिसमें कई विविधताएं पाई जाती हैं. कहा जाता है कि भारत की संस्कृति हर 100 किलोमीटर पर बदलती है.हर 100 किमी पर खाना, भाषा, रहन सहन से लेकर पहनावा तक बदल जाता है,भारत की इसी संस्कृति के कायल बाहर से आने वाले विदेशी मेहमान भी हैं. कई बार वे भारत की संस्कृति से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि वे खुद को रोक नहीं पाते और खुद भी इसी रंग में रंग जाते हैं.सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बारात निकल रही है,बारात में जैसे ही भोजपुरी गाना बजता है वहां खड़ी विदेशी महिलाएं उस पर नाचने लगती हैं, डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक बारात निकल रही है और बारात में भोजपुरी गाना बज रहा है. वीडियो में कुछ विदेशी महिलाएं इस भोजपुरी गाने की धुन पर नाचती नजर आ रही हैं और वीडियो बनाती दिख रही हैं. वीडियो पर लिखा हुआ है ई हव उत्तर प्रदेश.इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है.वीडियो देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की संस्कृति के कायल पूरी दुनिया में मौजूद हैं.
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं सामने
वीडियो को sorpio lover नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2,22,079 लोगों ने पसंद किया है और कई सारे यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये यूपी वाले बिहारी गाने क्यों बजाते हैं.इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा भोजपुरी का रंग ऐसन ही होला सब पर चढ़ेला, तो वहीं एक और यूजर ने लिखा ये जलवा है यूपी का.
यह भी पढ़ें: गोद में डॉग को लिए ऑटो चलाते नजर आया ड्राइवर, लोग दे रहे प्रतिक्रिया