Chennai Viral Video: चेन्नई का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रोयापेट्टा इलाके में नशे में धुत और शर्टलेस हालत में एक विदेशी पागलों की तरह सड़क पर दौड़ने लगा और लोगों को दांत काटने का प्रयास किया. शख्स को देख लोग काफी डर गए. कुछ लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह रुकने का नाम नहीं ले रहा था. बीच सड़क पर विदेशी को अजीब हरकत देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वह हर आने जाने वाले लोगों को दांत काटने का प्रयास कर रहा था.


बताया जा रहा है कि यह शख्स पूरी तरह नशे में था. वहीं, कुछ लोगों ने इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को किसी तरह काबू किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी लोगों का एक ग्रुप पूरी तरह नशे में था, जिसके बाद एक शख्स नशे की हालत में अजीबोगरीब हरकत करने लगा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को काबू किया. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.






जानें वीडियो में क्या है खास


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की मदद से पुलिस ने नशे में धुत विदेशी को काबू किया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन गई. बताया जा रहा है कि शख्स अमेरिका का रहने वाला है, जिसका नाम अलेक्जेंडर सिल्वा है और घटना से करीब दो महीने पहले चेन्नई आया था. सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Dance Video: 'चोली के पीछे...' गाने पर कॉलेज की लड़की ने किया धांसू बेली डांस, लोग बार-बार देख रहे वीडियो