बारात में भोजपुरी गाने पर विदेशियों ने लगाए ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
बारातों में बाराती नाचते हैं इसमें तो कुछ अलग बात नहीं है. लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग बात है. इस वीडियो में देसी बारातियों के साथ विदेशी बाराती भी आ गए हैं. विदेशी भी भोजपुरी गानों पर डांस करने लगे.
![बारात में भोजपुरी गाने पर विदेशियों ने लगाए ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है Foreigners danced to Bhojpuri song in the barat video goes viral on social media बारात में भोजपुरी गाने पर विदेशियों ने लगाए ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/6318d92a55da943140aa85bb23ba49b51708608805620907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreigners Bhojpuri Dance: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें से बहुत से वीडियो डांस के होते हैं अक्सर लोग आपको तरह-तरह का डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डाल देते हैं. भारत में बारात में भी लोग खूब डांस करते हैं. अक्सर बारतों में लोग ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स ईजाद करते हैं जिन्हें देख कोरियोग्राफर भी हराम रह जाए. ऐसे ही एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाना बज रहा है. भोजपुरी गानों पर भारत में लोग खूब थिरकते हैं. लेकिन इस वीडियो में विदेशी महिलाएं भोजपुरी गाने पर डांस कर रहीं हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
भोजपुरी गाने पर विदेशियों का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बारात जाती हुई दिखाई दे रही है. जिस तरह भारत में पारंपरिक तौर पर बारातों में बैंड बाजे बजाये जाते हैं. वैसे ही बैंड बाजे इस वीडियो में भी बजते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें बाराती खूब नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. बारातों में बाराती नाचते हैं इसमें तो कुछ अलग बात नहीं है. लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग बात है. इस वीडियो में देसी बारातियों के साथ विदेशी बाराती भी आ गए हैं. दरअसल जब यह बारात गुजर रही थी. तो वहीं पास में विदेशी महिलाएं भी जा रही थी. उन्होंने जब इस बारात में नाचते हुए लोग देखे तो वह भी इसका हिस्सा बन गईं. और भोजपुरी गानों पर डांस करने लगीं. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे है इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @scorpio_lover_0808 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'ईहा होला बनारसी अंदाज.' एक और यूजर ने लिखाऐसा कोई गली नहीं जहां up वालों की चली नहीं जय up जय उत्तर प्रदेश.' एक और अन्य यूज़र ने कमेंट किया 'यह फिरंगी खुद कंफ्यूज है कि कैसे डांस करना है.'
यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने उतारा रईसी का नशा, रेंजरोवर मालिक को सड़क पर नोट उड़ाना पड़ा भारी, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)