Watch: महाराष्ट्र में खुले कुएं में जा गिरा खुंखार तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Leopard Rescue: महाराष्ट्र के खुले कुंए में रात के अंधेरे में एक तेंदुआ गिर कर फंस गया. जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया.
Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर चौंकाने वाले खतरनाक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों जंगली जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सभी को हैरत में डालते और शेयर होते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, वीडियो में कुछ लोग एक खुंखार जानवर का रेस्क्यू करते देखे जा रहे हैं.
दरअसल इंसानों की आबादी लगातार बढ़ने के साथ ही इंसानी बस्ती का भी लगातार विस्तार देखा गया है. ऐसा होने के कारण शिकारी जानवर अक्सर अपने पेट भरने के लिए शिकार के दौरान इंसानी बस्तीके ज्यादा पास पहुंचकर किसी बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आते हैं.
Forest staff rescuing a male leopard from an open well in Maharashtra. Please cover open wells to avoid such trauma for the wild animals. Spread the ward 🙏🙏 pic.twitter.com/JTFE4JlYIe
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 18, 2022
खुले कुंए में जा गिरा तेंदुआ
वायरल हो रहे वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में महाराष्ट्र के एक गांव में खुले हुए एक कुंए के अंदर जा गिरे तेंदुए का रेस्क्यू होते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकार की तलाश में गलती से इंसानी बस्ती के ज्यादा पास पहुंचने के कारण तेंदुआ खुले कुएं में जा गिरता है.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
कुंए में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए ग्रामीण वन विभाग को सूचना देते हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम को नर तेंदुए को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वीडियो में वन विभाग के अधिकारी एक पिंजरे को कुंए में उतार कर उसके अंदर तेंदुए को फंसाने के बाद उसे ऊपर खींचते देखे जा रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल वीडियो में डरे हुए तेंदुए का खुंखार रूप देखने को मिलता है, जो लगातार पिंजरे से बाहर निकलने की कोशिश करते और लोगों पर हमला करने का आतुर नजर आता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गया है, वहीं हजारों की तादाद में यूजर्स इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.