England Forest Fire: ब्रिटेन (Britain), पुर्तगाल, स्पेन (Spain) समेत यूरोप के कई देश इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. वैसे तो यूरोपीय देशों (Heatwave In European Countries) की पहचान ठंडे मुल्कों के तौर पर होती है, लेकिन इस साल हालात बेहद खराब हैं. ब्रिटेन ने पहली बार 40 डिग्री की गर्मी देखी है. मौसम विभाग ने पहली बार देश में रेड अलर्ट (Red Alert In Britain) जारी किया है.


ब्रिटेन में भीषण गर्मी के कारण जंगलों (Forest Fire In Britain) में भी आग की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख आप ब्रिटेन में इस समय गर्मी का अंदाजा लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो इंग्लैंड का बताया जा रहा है. 






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इंग्लैंड (England) के डार्टफोर्ड (Dartford) का है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि हाईवे के साथ लगते जंगल में भीषण आग लगी हुई है. ये आग गर्मी के कारण लगी है. दूर-दूर तक आसमान में धुआं ही धुआं नज़र आ रहा है. आप हाईवे पर दमकल विभाग की गाड़ियों को भी देख सकते हैं. 


42 डिग्री तक जा सकता है तापमान


आपके बता दें कि ब्रिटिश मौसम विभाग ने बताया है कि अभी कुछ दिनों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो रिकॉर्ड तापमान है. यहां गौर करने वाले बात ये है कि ब्रिटेन में औसत तापमान 18 से 25 डिग्री के बीच तापमान रहता है. 


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर hava_medya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. 7 हजार से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: शेरों ने मगरमच्छ को पहले घेरा फिर किया हमला, देखिए वायरल वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: लड़की के हाथ में कोबरा को देख यूजर्स ने पूछे मजेदार सवाल