जब कीचड़ में फंसे हाथी के बच्चे को फॉरेस्ट गार्ड ने बचाया, फिर मां से मिलवाने के लिए कंधे पर लेकर दौड़ा, Video Viral
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स हाथी के बच्चे को कंधे पर लेकर दौड़ता नजर आ रहा है. वहीं इस हैरान कर देने वाली वीडियो को देखकर लोग शख्स को असली बाहुबली कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो अक्सर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. कभी जानवरों तो कभी इंसानों के ये वीडियो हैरान भी करते हैं और एंटरटेन भी करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स छोटे हाथी को अपने कंधे पर बैठाकर दौड़ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और शख्स को असली 'बाहुबली' बता रहे हैं.
साल 2017 की है वीडियो
ये वीडियो 2017 की है और छोटे हाथी को कंधे पर बैठाकर दौड़ रहा शख्स फॉरेस्ट गार्ड पलानीचामी हैं. पिछले कुछ वर्षों में, पलानीचामी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है. अब, फॉरेस्ट गार्ड का एक वीडियो ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के सुशांत नंदा द्वारा इस सप्ताह के शुरू में पोस्ट किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. बता दें कि दिसंबर 2017 में, एक हाथी का बच्चा गलती से खाई में गिर गया था जिसे पलानीचामी ने बचाया था. फॉरेस्ट गार्ड ने बछड़े को अपने कंधों पर उठाया और उसे उसकी मां से मिलवाने में भी मदद की थी. सुसंता नंदा द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो घटना की एक झलक प्रदान करता है.
पलानीचामी ने हाथी के बच्चे को उसकी मां से मिलवाया
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुसंता नंदा ने कैप्शन में लिखा है. “बाहुबली. एक हाथी का बच्चा नहर में गिरने के बाद कीचड़ में फंस गया था. मेट्टुपालयम के जंगल से अधिकारियों ने हाथी के बच्चे को तो रेस्क्यू कर लिया था लेकिन वह अपनी मां से अलग हो गया था. इसके बाद टाइम बर्बाद न करते हुए पलानीचामी सारथकुमार ने हाथी के बच्चे को उठाया और उसे उसके झुंड से मिला दिया.”
Bahubali... A calf got stuck in mud after falling in a canal.Officials from the Mettupalayam forest rescued the calf but got separated from its mother.
Not to loose time, Palanichamy Sarathkumar, carried the calf to reunite it with the herd. Commitment at its best. (Old clip) pic.twitter.com/HxXCuZhFsK — Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 4, 2021
वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
बता दें कि पलानीचामी की ये पुरानी वीडियो एक बार फिर वायरल हो गई है और इसे अब तक 8 हजार से ज्याजा व्यूज मिल चुके है. वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है, “ इस अधिकारी को सलाम जिसने हाथी के बच्चे को अपने कंधों पर उठाया.” वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “ सभी फॉरेस्ट अधिकारियों की भगवान रक्षा करें.”
Just for info, A elephant calf... weighs around 90-100kgs at time of birth...... Salute to the officer who carried the calf on his shoulder!!
— Sid???????? (@siddhuu00) April 4, 2021
वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पलानीचामी ने हाथी के बच्चे को 50 मीटर तक अपने कंधे पर ढोया था. हाथी के बच्चे का वजन 100 किलोग्राम से ऊपर था.
ये भी पढ़ें
मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल लाया गया, बैरक नंबर-16 होगा माफिया का नया ठिकाना