Video: बाघ और उसके शावक ने शाही अंदाज में पार की सड़क, वन अधिकारियों ने रोका ट्रैफिक
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महाराष्ट्र के ताडोबा नेशनल पार्क में एक बाघ और उसके शावक को सड़क पार करते देखा जा सकता है.
Tiger Viral Video: दुनियाभर में लगातार हो रहे विकास ने मानव जीवन को जितना आसान बना दिया है. उतना ही यह विकास जानवरों के लिए काफी घातक साबित हो रहा है. लगातार विकास से बढ़ रही मानव आबादी जंगल के मुहाने तक पहुंच गई है. जिसके कारण लगातार जानवरों के प्राकृतिक आवास कम होते जा रहे हैं. ऐसे में आए दिन जंगली जानवरों का सामना इंसानों से होते नजर आता है.
वर्तमान समय में देश के ज्यादातर जंगलों में हमें सड़कें देखने को आसानी से मिल जाती हैं. जिस पर आए दिन हजारों लोगों को सफर करते समय जंगली जानवरों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा जानवरों को होता है. फिलहाल जंगल से गुजरने के दौरान जानवरों का प्राकृतिक आवास होने के कारण उन्हें प्राथमिकता दी जाती है.
Everyday, tigers and other wildlife are endangered while crossing roads around Tadoba. When will NGT orders be implemented fully by @MahaForest @mahapwdofficial
— Milind Pariwakam 🇮🇳 (@MilindPariwakam) January 4, 2023
On the +ve side, kudos to the crowd management here, maybe by @MahaForest staff like last year? pic.twitter.com/p7jCPoTZrP
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक विशालकाय बाघ और उसके बच्चे को जंगल के बीच बनी सड़क को पार करते देखा जा रहा है. इस दौरान सड़क के दोनों साइड वाहनों का जाम लगा देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ बायोलॉजिस्ट मिलिंद परिवाकम ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Both videos received via social media. pic.twitter.com/GLhMTpCNa1
— Milind Pariwakam 🇮🇳 (@MilindPariwakam) January 4, 2023
सोशल मीडिया पर सामने आई इस 11 सेकेंड की क्लिप में लोगों की भारी भीड़ को एक बाघ और शावक को रास्ता पार करते देख रही है. फिलहाल यह फुटेज महाराष्ट्र के ताडोबा का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बाघ के गुजरने से पहले वन अधिकारियों ने सफलतापूर्वक यातायात को रोक लिया था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: छोटे बच्चे की तरह बहन प्रियंका गांधी को गले लगाते और माथे को चूमते नजर आए राहुल गांधी