Gobar Ki Holi: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के पूर्व प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा (Koushal Kishor Mishra) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह होली पर गाय के गोबर संग होली खेलते नजर आ रहे हैं . डॉक्टर कौशल किशोर मिश्रा बीएचयू में राजनीतिक विज्ञान के पूर्व प्रोफेसर और डिन रह चुके हैं. वह पहले भी अपने बयानों और ऐसी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कौशल किशोर गोबार में लोट रहे हैं और अपने शरीर से रगड़ रहे हैं. इस दौरान वह कहते दिख रहे हैं,"गाय के गोबार की होली अद्भूत है. भारत के गांव में इसी तरह की होली खेली जाती है. इस गाय के गोबर से होली खेलने से शरीर शुद्ध होगा है." वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @azizkavish ने शेयर किया है, जिसे अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वी़डियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे काफी फनी बताया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये आदमी अंडे में से पैदा हुए हैं.", एक और यूजर ने लिखा, "enjoy करना बुरी चीज नहीं है. बाहर जाने से अच्छा अपने घर में ही enjoy कर रहे हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "जो भी था बहुत फनी था."
ये भी पढ़ें-