Watch: भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उड़ाया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मजाक, जानिए क्या कहा
Trending News: एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड को बूरी हार का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मजाक उड़ाया है.
Trending News: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का 68 रनों पर ऑल आउट कर पूरी तरह से सफाया कर दिया और सीरीज अपने नाम कर ली है. जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर इंग्लैंड टीम को ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मौके को भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने और भी खास बनाया है. जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चे हो रहे हैं.
दरअसल भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने 2019 में शेयर किए गए एक ट्वीट के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मजाक उड़ाया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन उस समय ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'भारतीय टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई, विश्वास नहीं कर सकता कि कोई भी टीम इन दिनों 100 से कम पर आउट हो जाएगी !'
England 68 all out @MichaelVaughan 🙈 #Ashes pic.twitter.com/lctSBLOsZK
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 28, 2021
फिलहाल 2019 में किए गए ट्वीट को लेकर माइकल वॉन को करारा जवाब वसीम जाफर की ओर से मिल गया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें एक बड़ी से मुस्कान के साथ अपने मोबाइल पर ट्विटर को खोलते देखा जा सकता है. इसके साथ ही स्क्रीन पर माइकल वॉन का पुराना ट्वीट दिखाई देता है. ट्वीट को शेयर करते हुए वसीम जाफर ने माइकल वॉन को टैग करते हुए कैप्शन दिया इंग्लैंड 68 पर ऑल आउट हो गई.
वसीम जाफर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई उनके इस ट्रोलिंग लेवल को देखकर दंग रह गया है, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस ट्वीट को ईंट का जबाब पत्थर से देना बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि वसीम जाफर के इस ट्वीट ने उनका दिल खुश कर दिया है.
This is brilliant from @WasimJaffer14 !! Have to admit it made me chuckle … #Ashes pic.twitter.com/oJiOWDREpQ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 28, 2021
बता दें कि 2019 में भारत को हैमिल्टन में खेले गए एक वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 92 रन पर आउट कर दिया गया था, जिसमें ट्रेंट बोल्ट ने शानदार पांच विकेट लिए थे. वहीं इसे लेकर ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उस समय टीम इंडिया को बूरी तरह लताड़ा था. फिलहाल अब उनके इस ट्वीट पर उन्हें जवाब मिल गया है. जिस पर माइकल वॉन ने भी रिएक्शन देकर उन्हें वैरी गुड कहा है.