रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अब एक दिलचस्प बात सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक रूस की पूर्व महिला जासूस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की है. आलिया रोजा ने कहा है कि यूक्रेन के मामले में पुतिन अब पीछे नहीं हटेंगे, वो अंत तक जाएंगे. इसके साथ ही आलिया का कहना है कि पुतिन को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन के लोग इस तरह लड़ेंगे और उन्हें दुनिया भर से समर्थन मिलेगा. इसके अलावा भी आलिया ने कई खुलासे किए.
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया 37 साल की उम्र में रूस की सेना में बतौर जासूस शामिल हुई थी और उन्हें टारगेट देकर जानकारी निकालने का काम दिया गया था. उनके पिता USSR में एक बड़े अफसर थे. आलिया ने बताया कि वहां हमें सिखाया जाता था कि कैसे पुरुषों को बहकाया जाए और उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया जाए और कैसे उनसे बात की जाए ताकि उनसे जानकारी निकालकर पुलिस को सौंपी जा सके. इस तरह हनीट्रैप में फंसाकर सीक्रेट जानकारी निकालने का काम था.
कहानी में नया मोड़ तो तब आया जब आलिया एक दिन उसी शख्स को अपना दिल दे बैठी जिसकी जासूसी करने का आलिया को टारगेट मिला था. जिसके चलते साल 2004 में उनकी पोल खुल गई. उस सख्स का नाम व्लादिमीर था. हालांकि आलिया का कहना है कि बाद में उसी ने ड्रग डीलर्स के गैंग से उनकी जान बचाई थी. आलिया का कहना है कि गैंग ने उन्हें जासूसी करने के दौरान पकड़ लिया था और करीब 10 लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया था लेकिन इसी दौरान व्लादिमीर पुतिन ने उसकी जान बचाई थी.
ये भी पढ़ें –
स्टंट के चक्कर में छत से नीचे गिरा शख्स, बिना सेफ्टी के पड़ा भारी
आधी रात को आपस में लड़ते नजर आए दो खरगोश, फाइट में बॉक्सिंग प्लेयर को छोड़ा पीछे!