Latest Trending Video: सोशल मीडिया पर टैलेंट, डांस और मजेदार वीडियो के साथ ही साथ हैरतंगेज वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं. ऐसे वीडियो ज्यादातर स्टंट या फिर किसी एक्सीडेंट से जुड़े होते हैं, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मुंबई का वीडियो (Viral Mumbai Video) ऑनलाइन खूब देखा जा रहा है, जिसमें चार लड़कियां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवारी करती नजर आ रही है और इतना ही नहीं स्कूटी दूसरे नंबर पर बैठी लड़की ड्राइव कर रही है.


ट्विटर पर वायरल हो रही इस क्लिप (Viral Twitter Clip) में चार लड़कियां, एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवारी करती नजर आ रही हैं, जबकि स्कूटी आगे से दूसरे नंबर पर बैठी लड़की चला रही है. यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाती स्कूटी सवार ये लड़कियां ऐसे में सेल्फी लेने का जोखिम उठाते हुए भी वीडियो में नजर आ रही है. ये पूरा नजारा वहीं पास से गुजर रही एक कार से कैप्चर कर लिया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


वीडियो देखिए:


 






 25 मार्च का है ये वायरल वीडियो


इस वीडियो को ट्विटर पर रूपाली शर्मा नाम की यूजर ने ट्वीट कर वीडियो की डिटेल शेयर करते हुए लिखा है कि, "पाम बीच रोड (Palm Beach Road), वाशी में आपके नोटिस के लिए...1 स्कूटी पर सफर कर रही 4 लड़कियां बिना हेलमेट के वीडियो और सेल्फी ले रही हैं...आनंद अलग चीज है, यह आकस्मिक रूप से आत्मघाती लगता है..युवा रक्त को और जागरूकता की जरूरत है. हो सकता है कि इस तरह के कृत्यों पर उच्चतम जुर्माना मदद करेगा. दिनांक: 25/03/23 17:12 बजे."


वायरल है स्टंट का ये वीडियो  


गोली से भी तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार चार लड़कियों की इस टोली के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. इनके इस जानलेवा स्टंट को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं. इस वीडियो को अब तक 55 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यातायात नियमों का पालन न करके सड़क पर इस तरह बिना हेलमेट के तेज रफ्तार स्कूटी की सवारी कर रही इन चार लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यूजर्स का मानना है कि सड़क पर इस तरह के कारनामे करके ऐसे लोग अपने साथ ही साथ दूसरों की जिंदगियां भी खतरे में डालते हैं.


ये भी पढ़ें: पूल में लगभग गिर गया, फिर खुद को ऐसे संभाला जैसे कुछ हुआ ही नहीं...